राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में भारी बारिश के आसार - Rajasthan Weather Update

Meteorological Department forecast : प्रदेश में थोड़ी राहत के बाद एक बार फिर बारिश का मौसम आने वाला है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज से मानसून सक्रिय होगा. साथ ही प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के आसार बने हैं.

Meteorological Department
मौसम विभाग (ETV Bharat Jaipur (File Photo))

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 17, 2024, 12:53 PM IST

Updated : Sep 18, 2024, 7:34 AM IST

जयपुर : मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने के आसार जताए हैं. इसके मुताबिक 18 सितंबर यानी आज से राज्य के भरतपुर और जयपुर संभाग में भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं. वहीं, बीकानेर संभाग, कोटा संभाग और उदयपुर संभाग में हल्की बारिश होगी. साथ ही पूर्वी राजस्थान में आज और कल बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मानसून अब अंतिम दौर में है. मंगलवार से बारिश का एक छोटा दौर आएगा. इस दौरान कोटा भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. प्रदेश में बारिश के इस दौर के बाद प्रदेश से मानसून की विदाई हो सकती है.

इसे भी पढ़ें.राजस्थान में फिर से मौसम को लेकर बड़ा अपडेट, इन संभागों में बारिश के आसार - Rajasthan Mausam Update

बंगाल और झारखंड पर बना डीप डिप्रेशन :आज पश्चिम बंगाल और झारखंड के ऊपर एक डीप डिप्रेशन बना हुआ है. इसके आगामी 24 घंटों में लगभग पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने और कमजोर होकर डिप्रेशन बनने की संभावना है. इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में 18-19 सितंबर को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. 18 सितंबर को भरतपुर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, कोटा और उदयपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है. अगले कुछ दिनों में पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा. 18-19 सितंबर को शेखावाटी क्षेत्र और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है.

इस बार सामान्य से 61 फ़ीसदी ज्यादा बारिश :राजस्थान में कल से फिर शुरू हो रहे बारिश के दौर को लेकर कहा जा रहा है कि कई जिलों में हल्की से मध्यम और तेज बारिश हो सकती है. मौसम विशेषज्ञ इसे मानसून के इस सीजन की आखिरी बारिश का दौर मान रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में अब तक औसत से 61 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. प्रदेश में 1 जून से 15 सितंबर तक औसत बरसात 416MM होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 668.5MM बरसात हो चुकी है.

Last Updated : Sep 18, 2024, 7:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details