राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूर्य देव की तपिश के साथ बढ़ रही गर्मी, प्रदेश के कुछ भागों में बारिश की संभावना - Rajasthan Weather Forecast - RAJASTHAN WEATHER FORECAST

Rajasthan Weather Update, प्रदेश में सूर्य देव की तपिश के साथ गर्मी बढ़ने लगी है. वहीं, कुछ भागों में बारिश की भी संभावना है. यहां जानिए मौसम-ए-हाल...

Rajasthan Weather Forecast
Rajasthan Weather Forecast

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 27, 2024, 3:16 PM IST

जयपुर. प्रदेश में सूर्य देव की तपिश के साथ ही गर्मी भी बढ़ रही है. अधिकतम स्थानों पर तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. प्रदेश का अधिकतम तापमान 41 डिग्री के पार पहुंच गया है. फलोदी में 41.2 डिग्री, जाोर में 40 डिग्री और जयपुर में 37 डिग्री सेल्सियस दिन का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. गर्मी से बचने के लिए लोग कूलर-पंखे और एसी का उपयोग कर रहे हैं. आगामी दिनों में तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई गई है. 28 मार्च से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक वर्तमान में दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान औसत से 2-3 डिग्री ऊपर दर्ज किए जा रहे हैं. आगामी 48 घंटो में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है. 27-28 मार्च को जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री (औसत से 3-4 डिग्री ऊपर) दर्ज होने की प्रबल संभावना है.

पढ़ें :प्रदेश के तापमान में उतार चढ़ाव, फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, हल्की बारिश की संभावना - Fluctuation In Temperature

एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 29-30 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. शेष अधिकांश भागों में आगामी दो-तीन दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार लोग गर्मी से बचाव के लिए जूस और ठंडे पेयजल पदार्थो का सहारा लेने लगे हैं. दिन में तेज धूप से पसीने छूटने लगे हैं. 28 मार्च से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. इसके प्रभाव से प्रदेश के कुछ भागों में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली की चमक के साथ कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना है. बारिश से साथ ही कुछ जगह पर ओले गिरने की भी संभावना है. 28 मार्च को अलवर, भरतपुर और झुंझुनू में बारिश का यह को लट जारी किया गया है. कुछ भागों में बादल छाए रहने और मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details