जयपुर. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक प्रदेश में मंगलवार से कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसके कारण जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. बुधवार को मौसम विभाग में प्रदेश के 10 जिलों में अलर्ट जारी किया है. इनमें भरतपुर , अलवर, झुंझुनूं, सीकर, नागौर और जैसलमेर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात हो सकता है. जबकि चूरू , बीकानेर , हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और यहां मेघ गर्जन के साथ बादल छाए रहेंगे और हल्की बरसात हो सकती है.
बुधवार और गुरुवार को होगी बारिश : मौसम विभाग के मुताबिक आज दोपहर बाद एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीकानेर संभाग और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ अचानक तेज हवाएं चलेगी. इस बीच जयपुर और भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. गुरुवार 20 फरवरी को भी राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और 21 फरवरी से अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.19-20 फरवरी को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है.