जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय में यूजी प्रवेश सत्र 2024-25 के लिए महाराजा कॉलेज, महारानी कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज, राजस्थान कॉलेज और राजस्थान विश्वविद्यालय में संचालित सीसीटी, बीपीए, बीवीए में प्रवेश की दूसरी मेरिट कटऑफ लिस्ट बुधवार को जारी की गई. कट ऑफ लिस्ट में आने वाले छात्रों को 4 जुलाई से 6 जुलाई तक दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन होने के बाद ऑनलाइन फीस जमा करानी होगी. छात्र 4 जुलाई से 7 जुलाई तक ऑनलाइन फीस जमा करा सकेंगे. फीस जमा नहीं होने पर प्रवेश खुद ब खुद निरस्त माना जाएगा. सेकंड मेरिट कट ऑफ लिस्ट में आए छात्र यदि दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन नहीं करवाते हैं या फिर फीस जमा नहीं करवाते हैं तो उन्हें प्रवेश के लिए आगे कोई अवसर नहीं दिया जाएगा. विश्वविद्यालय प्रशासन इस मेरिट कट ऑफ लिस्ट को अंतिम लिस्ट बता रहा है.
सेकंड मेरिट कट ऑफ लिस्ट में महारानी कॉलेज की बीए की 95.40, बीएससी बायो की 93.60, बीएससी मैथ की 98.00, बीसीए की 89.60 और बीबीए की 88.60 कट ऑफ रही है. इसी तरह कॉमर्स कॉलेज की बीकॉम की 91.20, बीबीए की 84.20, बीसीए की 83.80 कट ऑफ रही. बीए की 90.00, बीए इकोनॉमिक्स 77.40, बीए इंग्लिश लिटरेचर 82.60, बीए हिंदी लिटरेचर 60.80, बीए ज्योग्राफी 87.60, बीए हिस्ट्री 89.60, बीए पॉलिटिकल साइंस 93.20 रही. विश्वविद्यालय में सभी यूजी कोर्सेज की सेकंड मेरिट कट ऑफ लिस्ट विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट पर भी अपलोड की गई है.