राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SI Paper Leak : दो महिलाओं सहित चार ट्रेनी एसआई गिरफ्तार, 7 दिन की रिमांड पर - SI PAPER LEAK

एसओजी के राडार पर 300 ट्रेनी थानेदार. अब तक 48 ट्रेनी एसआई समेत करीब 80 आरोपी पकड़े. दो महिलाओं सहित चार ट्रेनी एसआई गिरफ्तार.

SI in Paper Leak Case
दो महिलाओं सहित चार ट्रेनी एसआई गिरफ्तार (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 10, 2024, 7:19 PM IST

जयपुर: राजस्थान पुलिस में उपनिरीक्षक (एसआई) की भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा के पेपर लीक मामले में अब एसओजी ने चार और ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. एसओजी ने पांच ट्रेनी एसआई को राजस्थान पुलिस अकादमी से बुधवार को हिरासत में लिया था. इसके बाद कड़ी पूछताछ और अनुसंधान किया गया. पूछताछ में चार ट्रेनी एसआई की भूमिका पेपर लीक में सामने आने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

एसओजी के अधिकारियों ने गुरवार को इन चारों ट्रेनी एसआई को कोर्ट में पेश किया, जिन्हें सात दिन की रिमांड पर सौंपा गया है. इसके अलावा डमी अभ्यर्थी बिठाने के मामले में पहले गिरफ्तार संतोष की रिमांड अवधि पूरी होने पर एसओजी ने उसे भी गुरुवार को कोर्ट में पेश किया. उसे भी तीन दिन के रिमांड पर सौंपा गया है.

एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि मोनिका, रेणू कुमारी चौहान, सुरजीत सिंह यादव और नीरज कुमार यादव को एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया गया है. उन्हें राजस्थान पुलिस अकादमी से हिरासत में लेकर एसओजी मुख्यालय लाया गया था. पूछताछ में सामने आया कि इन्होंने भी लीक पेपर पढ़कर परीक्षा पास की. ये चारों चयन के बाद राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे थे. डमी अभ्यर्थी बिठाने के मामले में पहले गिरफ्तार संतोष को भी रिमांड अवधि पूरी होने पर कोर्ट में पेश किया गया.

पढ़ें :डमी अभ्यर्थी बनाकर एग्जाम देने वाली लेक्चरर वर्षा बिश्नोई कोटा से गिरफ्तार

गोपाल सारण और दिनेश-प्रियंका से मिला सुराग : एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में गिरफ्तार गोपाल सारण से पूछताछ में सामने आया था कि उसने कई अभ्यर्थियों को रुपए लेकर पेपर पढ़वाया था. इसके बाद एसओजी ने तस्कर भागीरथ के बेटे दिनेश और बेटी प्रियंका को गिरफ्तार किया था. उन्होंने भूपेंद्र सारण के भाई गोपाल सारण से पेपर खरीदा और लीक पेपर पढ़कर परीक्षा पास की. इन दोनों ने कई ऐसे ट्रेनी एसआई के नाम एसओजी को बताए हैं, जिन्होंने लीक पेपर पढ़कर परीक्षा पास की है. इसी अपडेट के आधार पर एसओजी ने चार और ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है.

48 एसआई सहित 80 आरोपी पकड़े : एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में अब तक एसओजी ने 80 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें 48 ट्रेनी एसआई हैं, जिन्होंने लीक पेपर पढ़कर परीक्षा पास की या फिर अपनी जगह डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा पास की है. एसओजी के सूत्रों का कहना है कि करीब 300 ट्रेनी एसआई पर एसओजी नजर रख रही है. जैसे-जैसे अनुसंधान में नया नाम सामने आता है. उससे पूछताछ की जाती है. पूछताछ में संबंधित ट्रेनी एसआई की भूमिका पाए जाने पर एसओजी गिरफ्तार कर रही है. यह भी सामने आया है कि एसओजी का शिकंजा कसने के बाद राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे कई एसआई छुट्टी लेकर चले गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details