अलवर जीत पर किसने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Alwar) अलवर. राजस्थान के अलवर लोकसभा क्षेत्र की मतगणना मंगलवार को सुबह 8 बजे बाबू शोभाराम राजकीय कला कॉलेज परिसर में शुरू हुई. प्रारंभ में बैलेट की गिनती की गई, तथा सुबह 8.30 से ईवीएम के मतों की गिनती शुरू की गई. मतगणना का दौर शाम 4 बजे तक जारी रहा, जिसके बाद सभी 21 चरणों की मतगणना पूरी होने पर चुनाव परिणाम घोषित किया गया. भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के अलवर में मौजूद नहीं होने से उनकी सहमति मिलने के बाद चुनाव एजेंट एडवोकेट केजी खंडेलवाल ने जीत का प्रमाण पत्र किया.
पहले ही चरण से भाजपा ने बढ़त बनाए रखी : मतगणना का पहला रुझान सुबह 9 बजे से पूर्व प्राप्त हो गया. बाद में विधानसभा वार मतगणना के आंकडे जारी किए जाते रहे. खास बात यह रही कि पहले ही राउंड से भाजपा ने कांग्रेस पर बढ़त बनाना शुरू कर दिया. अंतिम चरण की मतगणना तक भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस उम्मीदवार से आगे रहे.
ईवीएम में हुई तकनीकी खराबी से परिणाम आने में हुई देरी : मतगणना के अंतिम दौर में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की दो और अलवर ग्रामीण क्षेत्र की एक ईवीएम मशीन नहीं खुल पाई. बाद में प्रशासन ने इंजीनियरों को ईवीएम मशीन खुलवाने के कार्य में लगाया. काफी मशक्कत के बाद ईवीएम खुल पाई, इसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने अलवर लोकसभा क्षेत्र का चुनाव परिणाम जारी किया.
पढ़ें :राजस्थान में NDA के क्लीन स्वीप पर ब्रेक, लोकसभा के रण में 'पंजे' ने दिखाया दम - Lok Sabha Election Results 2024
भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव नहीं पहुंचे मतगणना स्थल : अलवर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पूरी मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर मौजूद नहीं थे. हालांकि, कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव भी मतगणना परिसर में नहीं आए. भाजपा नेताओं का कहना है कि भूपेंद्र यादव अभी ओडिशा में हैं. अलवर में मतदान कराने के बाद पार्टी की ओर से उन्हें ओडिशा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. ओडिशा में मतदान की प्रक्रिया अंतिम दौर तक चलने के कारण वे मंगलवार को मतगणना में अलवर में शामिल नहीं हो पाए. उनकी जीत सुनिश्चित होने पर भाजपा नेताओं ने उनसे ओडिशा में सम्पर्क किया गया. इस पर भूपेंद्र यादव ने अपने चुनाव एजेंट केजी खंडेलवाल को जीत का प्रमाण पत्र लेने के लिए अधिकृत कर लिखित सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजी.
जानिए किसको कितने मत मिले : अलवर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने 48282 वोटों से जीत हासिल की है. इसमें भाजपा प्रत्याशी यादव को 631992, कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव को 583710 वोट मिले. वहीं, बसपा प्रत्याशी फजल हुसैन को 19287, प्रदीप कुमार को 4362, विश्वनाथ खींची को 879, अमित गुप्ता को 1389, छगनलाल को 1327, रामबाबू शर्मा को 2232 और विवेक जैन को 2438 वोट मिले. अलवर लोकसभा क्षेत्र में 9 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला था.
भाजपा को 5 व कांग्रेस को 3 विधानसभा क्षेत्रों में मिली लीड : मतगणना के दौरान अलवर लोकसभा क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्रों में से 5 पर भाजपा व 3 पर कांग्रेस को लीड मिली. भाजपा को सबसे बड़ी लीड अलवर शहर विधानसभा क्षेत्र से 52523 वोटों की मिली. वहीं, कांग्रेस को राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 27734 वोटों की बढ़त मिली. इसी प्रकार रामगढ़ में कांग्रेस को 2240 वोटों की बढ़त, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ में कांग्रेस को 28009 वोटों की लीड, किशनगढ़बास में भाजपा को 10507 वोटों की लीड मिली. इसी प्रकार बहरोड़ में भाजपा को 21951 वोट, तिजारा में भाजपा को 5085 वोट, मुंडावर में भाजपा को 3842 वोट और अलवर ग्रामीण में कांग्रेस को 15513 वोटों की लीड मिली.
भाजपा की जीत पर किसने क्या कहा ? : अलवर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव की जीत पर प्रदेश के वन मंत्री संजय शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाता है. पूरे लोकसभा क्षेत्र में नरेन्द्र भाई मोदी को प्रधानमंत्री पद पर बिठाने की ललक थी. अलवर में भाजपा प्रत्याशी की जीत पर अलवर शहर सहित पूरे संसदीय क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी में विश्वास जताते हुए उनके प्रतिनिधि भूपेन्द्र यादव को जीताकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजा है.
वहीं, तिजारा से भाजपा विधायक बालकनाथ योगी ने कहा कि जीत एक वोट की हो या तीन लाख की, जीत तो जीत होती है. अलवर में भाजपा जीती है. जनता के बीच रहकर सीखने का मौका मिलेगा. विधायक रहकर जनता के छोटे-छोटे कार्य करने से और सीखने का अवसर ही मिलेगा. देश में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनेगी.