राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल बोले- कांग्रेस ने गरीबों के नाम पर लोगों को ठगा, दिलावर और किरोड़ी मीणा ने कही ये बड़ी बात - Lok Sabha Election 2024

Om Birla Nomination, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचार की कहानी लिखी जाती थी. देश आतंकवाद से परेशान था और तुष्टिकरण के नाम पर वोट लिए जाते थे. पीएम मोदी ने 10 साल ऐसा शासन किया है कि अन्य नेताओं, राजनीतिक पार्टियों को भी मिजाज बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा है. वहीं, मंत्री मदन दिलावर और किरोड़ी मीणा भी कांग्रेस पर जमकर बरसे.

Om Birla Nomination
ओम बिरला की नामांकन रैली

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 3, 2024, 3:16 PM IST

कोटा. राजस्थान कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओम बिरला की बुधवार को नामांकन रैली थी. यह सभा जेके पवेलियन स्टेडियम के बाहर रोड पर आयोजित हुई. इसके लिए एक पंडाल बनाया हुआ था. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचार की कहानी लिखी जाती थी. देश आतंकवाद से परेशान था और तुष्टिकरण के नाम पर वोट लिए जाते थे.

कांग्रेस ने 7 दशक तक गरीबी हटाने के नाम पर वोट मांगा था. गरीबी इन्होंने हटाई नहीं, बल्कि गरीबों को ठगने का काम किया है. कांग्रेस आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और इस देश में भ्रष्टाचार की जननी भी कांग्रेसी है. कोटा एयरपोर्ट के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोटा में वादा किया था. इसके बाद सरकार बनते ही हमने पैसा ट्रांसफर कर दिया था. जितनी भी बाधाएं और एनओसी चाहिए थी, उसे दूर की है.

पढ़ें :कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला भाया ने किया नामांकन, बोलीं- यह आम गृहणी की राजा-महाराजाओं से है लड़ाई - Jhalawar Baran Loksabha Seat

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर को काल्पनिक बताया था. मंदिर के निर्णय को इन्होंने अटकाया है. जिन्होंने मंदिर बनवाया और मंदिर के लिए निर्णय किया, उनके लिए निर्णय 26 अप्रैल को करना है. ओम बिरला ने पूरे राजस्थान की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया है. लोकसभा में बैठकर उन्होंने राजस्थान की समस्याओं के निदान के लिए केंद्रीय मंत्रियों को बुलाया है.

भाजपा राज में राम मंदिर की चर्चा, कांग्रेस में बाबरी मस्जिद की : भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने कहा कि 2003 के बाद मैंने बेटे और भाई की तरह काम किया है. लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद भी संसदीय मर्यादा को आगे बढ़ने का ही काम किया है. मैं खुशी से कह सकता हूं कि मेरे कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य संसद में हुए हैं और रिकॉर्ड बना है. रिकॉर्ड विधेयक पारित हुए हैं. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद के लिए चर्चा उनके समय हुई, जबकि भाजपा के समय राम मंदिर निर्माण के संकल्प पर चर्चा की गई. यह दोनों पार्टियों के बीच का अंतर है. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम पीसी बैरवा, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, मदन दिलावर, हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा और कल्पना देवी मौजूद रहे.

पहली बार 30 थानेदारों को देश में एक साथ जेल भेजा : मंत्री मदन दिलावर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर एक भी वोट कांग्रेस को गया तो समझों की राम विरोधियों को गया है. इसलिए भूल कर भी वोट कांग्रेस को नहीं देना है. दूसरी तरफ मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पीएम मोदी की ताकत बढ़ाने के लिए 25 के 25 कमल के फूल (सीट) राजस्थान से हमें जीताकर भेजना है. हमें यह समझने की जरूरत है कि पाकिस्तान और चीन का इलाज कौन कर सकता है. पहली बार किसी देश में हुआ है कि 30 थानेदारों को जेल भेज दिया गया है. भ्रष्टाचार मिटाने के लिए भाजपा सरकार संकल्पित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details