जयपुर. लोकतंत्र के महापर्व में आज हर आम और खास आहुति दे रहा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शुक्रवार को सरदार पटेल मार्ग स्थित रेजीडेंसी स्कूल में मतदान किया. इस मौके पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जनता रटे-रटाए वादों और जुमलों से ऊब चुकी है. यह चुनाव देश में बदलाव का चुनाव है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दो जगह मतदाता सूची में नाम होने के मामले में पायलट ने निर्वाचन आयोग से कार्रवाई करने की मांग की है. इसके साथ ही मंत्री किरोड़ीलाल मीना के उस बयान को लेकर भी निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है, जिसमें किरोड़ीलाल मीना सरकारी कर्मचारियों को भाजपा के खिलाफ काम करने पर चेतावनी दे रहे हैं.
अच्छी पार्टी और विचारधारा को चुनेंगे लोग :मीडिया से बातचीत में सचिन पायलट ने कहा, आज पूरे देश में पहले चरण का मतदान हो रहा है. लोग बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेंगे. पहली बार वोट देने वालों को लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. यह एक जिम्मेदार नागरिक का हक बनता है. लोग अपनी पसंद से अच्छे व्यक्ति को, अच्छी पार्टी को और अच्छी विचारधारा के लोगों को चुनकर संसद में भेजेंगे.
इसे भी पढ़ें-प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक 33.73 प्रतिशत हुआ मतदान - Rajasthan Lok Sabha Election 2024
लोग ऊब चुके हैं, यह बदलाव का चुनाव :पायलट ने कहा कि "कांग्रेस इस बार बहुत बेहतर ढंग से चुनाव लड़ रही है. हमारे प्रत्याशी, चुनावी घोषणा पत्र, एजेंडा, कम्युनिकेशन और हमारे नैरेटिव को लोग पसंद कर रहे हैं. यह चुनाव बदलाव का चुनाव है. हम लोग भाजपा से ज्यादा सीट जीतेंगे. हम लोग पूरी ताकत से लगे हुए हैं. प्रारंभिक रुझान बता रहे हैं कि अधिकांश जगह पर लोग इस बात से ऊब चुके हैं कि वही सरकार है दस साल से. लगातार भाषण, आश्वासन और प्रचार-प्रसार हो रहा है."
इंडिया गठबंधन को मिलेगा बहुमत :सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार का जो दस साल का रिपोर्ट कार्ड है. उसका लोग गंभीरता से मूल्यांकन करेंगे और मुद्दों के हिसाब से वोट देने का मन बनाएंगे. उन्होंने भरोसा जताया कि इंडिया गठबंधन को चुनाव में बहुमत मिलेगा. उनहोंने कहा कि 'हमारी पार्टी ने अमीर-गरीब के बीच लगातार बढ़ रही खाई को कम करने के लिए घोषणा पत्र में कई वादे किए हैं. कांग्रेस पहली पार्टी है, जिसने किसानों के लिए एमएसपी पर कानून बनाने की गारंटी दी है'.
जो हश्र शाइनिंग इंडिया का हुआ, वही अब होगा :सचिन पायलट ने कहा कि 2004 में देश में आम चुनाव हुए थे, तब भाजपा इंडिया शाइनिंग के नारे के साथ मैदान में उतरी थी. भाजपा की हार हुई थी और कांग्रेस की सरकार बनी थी. आज भी देश में ठीक वही माहौल दिख रहा है. इंडिया गठबंधन को बहुमत का जादुई आंकड़ा मिलता दिख रहा है. भाजपा के 400 पार सीट के दावे पर सचिन पायलट ने कहा कि इस तरह के दावों और नारों में कोई दम नहीं है.
दस साल में क्या किया यह नहीं बता रहे :पायलट ने कहा कि जनता भी समझ चुकी है कि बार-बार वही दावे, वही नारे और वही जुमले, जिनमें कोई दम नहीं है. बात हो रही है 2047 की, लेकिन दस साल में क्या किया ?. इसका जवाब नहीं है. जज्बाती मुद्दों पर चर्चा ले जाना उनकी रणनीति है. संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है. मुख्यमंत्रियों को जेल भेजा जा रहा है. कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को सीज किया जा रहा है. इनका भी नकारात्मक प्रभाव जनता पर पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें-खाचरियावास बोले- राष्ट्रवाद की असली लड़ाई तो कांग्रेस ने लड़ी थी,अब कमजोर पड़ गई भाजपा - Rajasthan Loksabha Election 2024
अग्निवीरों को चार साल की नौकरी :सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी दस साल से सरकार में हैं और पांच साल और मांग रहे हैं, जबकि सेना में भर्ती होकर देश की सेवा का जज्बा रखने वाले नौजवानों को अग्निपथ योजना में चार साल के लिए भर्ती किया जा रहा है, इसलिए हमने कहा है कि हम अग्निपथ योजना को खत्म करेंगे. भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है.
देश में बदलाव की सुगबुगाहट :राहुल गांधी के भाजपा के 150 सीट पर सिमटने के दावे को लेकर पायलट ने कहा कि यह बहुत संभव है, क्योंकि जो माहौल दिख रहा है, हमारा गठबंधन बहुत मजबूत है. बड़े-बड़े राज्यों में हमारा गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ रहा है. इसलिए हमें बहुमत मिलेगा. देश के अलग-अलग कोनों में बदलाव की आवाज उठ रही है. उन्होंने दोहराया कि यह चुनाव बदलाव का है. इसकी सुगबुगाहट पूरे देश में सुनाई देने लगी है.
आरक्षण और संविधान को लेकर कही यह बात :आरक्षण को लेकर भाजपा की सफाई से जुड़े सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि ऐसी कोई चर्चा भाजपा के नेता नहीं करते, तो सफाई देने की जरूरत ही नहीं पड़ती. भाजपा का शीर्ष नेतृत्व खुद सफाई देने पर मजबूर हो रहा है, तो कहीं न कहीं इसकी चर्चा है, क्योंकि बिना आग तो धुआं नहीं उठ सकता. आरक्षण और संविधान को लेकर भाजपा नेताओं ने बातें बोली हैं, इसलिए उन्हें सफाई देने की जरूरत पड़ रही है.