जयपुर.लोकसभा चुनाव 2024 के महासंग्राम में दूसरे चरण के लिए वोटिंग का समय समाप्त हो चुका. अब केव वही मतदाता वोट डाल सकेंगे जो 6 बजे से पहले मतदान केंद्र पर पहुंच चुके हैं. हालांकि अभी भी कई पोलिंग बूथों पर वोट डालने के लिए लोग लाइन में लगे हैं. राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर 152 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है. अब सबको 4 जून का इंतजार है, जब प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जनता के सामने होगा.
राजस्थान में शाम 5 बजे तक 59.19 फीसदी मतदान हुआ है. अंतिम आंकड़े आने के बाद मतदान के प्रतिशत मनें बढ़ोत्तरी होगी. इन 13 सीटों में से कई सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इसमें जोधपुर, बाड़मेर-जैसलमेर, पाली, जालोर-सिरोही, राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, टोंक-सवाई माधोपुर, कोटा-बूंदी, झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर मतदान हुआ. वोटिंग को लेकर सभी सीटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. वहीं, दूसरे चरण में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट की साख दांव पर लगी है.