जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट के सीजे एमएम श्रीवास्तव ने कहा कि अधिवक्ताओं का दायित्व अन्य नागरिकों से काफी अलग और ऊपर है. यह पेशा काफी जिम्मेदारी का है. पूरी न्याय व्यवस्था के अधिवक्ता महत्वपूर्ण कड़ी है. न्याय व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए न्यायाधीश और संसाधन होना पर्याप्त नहीं है, लेकिन न्यायालय में जो पक्षकार अपनी तकलीफ लेकर आता है उसका प्रमुख माध्यम अधिवक्ता है. हम वकीलों से आशा रखते हैं कि वह कर्तव्यों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें. सीजे ने यह बात मंगलवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित वकीलों के समक्ष कही.
सीजे ने कहा कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा होने के तत्काल बाद चुनाव हो जाते हैं, यह बार के आंतरिक लोकतंत्र को दर्शाता है. इस मौके पर बार अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा ने कहा कि वकील समुदाय हमेशा से समाज के कल्याण के लिए ही काम करता है. सीजे ने बार अध्यक्ष के तौर पर प्रहलाद शर्मा, महासचिव के तौर पर सुशील पुजारी सहित पूरी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई.