जोधपुर :प्रदेश पुलिस के मुखिया यूआर साहू ने भिवाड़ी में हुई हत्या और लूट की वारदात को पुलिस के लिए चुनौती माना है. उनका कहना है कि चैलेंज मानकर ही हमने टीमें लगाई हैं. बसमाशों का पीछा किया जा रहा है. कुछ अहम जानकारियां भी मिली हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. बता दें कि हाल ही में भिवाड़ी में एक ज्वेलरी शोरूम में बदमाशों ने धावा बोलकर लूट और हत्या को अंजाम दिया था. यूआर साहू ने सोमवार को जोधपुर में महिला पुलिस कर्मियों के लिए बनाए गए नए बैरक का लोकार्पण किया.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि महिला पुलिसकर्मी भी लगातार ड्यूटी करती हैं. उनके लिए अलग से बैरक भामाशाहों ने बनाया है. हम मानते हैं कि लोग हमारे काम की सराहना करते हैं. हमारा सहयोग करते हैं. महिलाओं के लिए खास बैरक बनने से उनको काफी आराम मिलेगा.