राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को वूमेन टूरिज्म मिनिस्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड, जर्मनी में होंगी सम्मानित - Diya Kumari

Women Tourism Minister Of The Year Award, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दीया कुमारी को वूमेन टूरिज्म मिनिस्टर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया जाएगा. राजस्थान पर्यटन को पटवा इंटरनेशनल ट्रैवल अवॉर्ड 2025 से आईटीबी बर्लिन जर्मनी में सम्मानित किया जाएगा.

Diya Kumari
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 24, 2024, 7:17 PM IST

जयपुर. राजस्थान की उपमुख्यमंत्री, पर्यटन दीया कुमारी को वूमेन टूरिज्म मिनिस्टर ऑफ द ईयर, इंडिया के सम्मान से आईटीबी बर्लिन जर्मनी में सम्मानित किया जाएगा. आईटीबी बर्लिन जर्मनी में ही राजस्थान को डेस्टिनेशन ऑफ द ईयर_रॉयल एक्सपिरिएंसेस के लिए पटवा इंटरनेशनल ट्रैवल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. उपमुख्यमंत्री, पर्यटन दीया कुमारी के नेतृत्व में पर्यटन विभाग राजस्थान को देश ही नहीं दुनिया में पर्यटन का सिरमौर बनाने के लिए जुटा हुआ है. उपमुख्यमंत्री के निर्देशन में विभाग की और से देश और दुनिया के विभिन्न पर्यटन मंचों पर निरंतर प्रयास किया जाकर राजस्थान पर्यटन की ब्रांडिंग की जा रही है.

आईटीबी बर्लिन जर्मनी में होंगी सम्मानित :बता दें कि राजस्थान सरकार प्रदेश में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य सरकार, केंद्र सरकार की मंशानुरूप कार्य करते हुए राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाकर काम कर रही है. इसी के फलस्वरूप पैसिफिक एरिया ट्रैवल राइटर्स संगठन (पटवा) के की ओर से राजस्थान को डेस्टिनेशन ऑफ द ईयर_रॉयल एक्सपिरिएंसेस के लिए वर्ष 2024 सम्मान के लिए चयनित किया गया है.

पढ़ें :दीया कुमारी ने दिल्ली में प्री बजट बैठक में लिया भाग, ERCP, रेल, राजमार्ग और ऊर्जा क्षेत्र में केन्द्र से मांगा सहयोग - pre budget meeting in Delhi

यह अवॉर्ड पटवा की और से आईटीबी बर्लिन 2025 में दिए जाएंगे. यहां यह भी उल्लेखनीय है कि विभाग की और से आईटीबी बर्लिन जर्मनी मार्ट में प्रतिवर्ष भाग लिया जाता है. पिछले वर्ष पर्यटन विभाग की और से प्रतिनिधि दल के साथ भाग लिया गया और जर्मनी एवं यूरोप के ट्रैवल एजेंटस के सामने राजस्थान के रॉयल एक्सपिरिएंस और पर्यटन उत्पादों की बेहतरीन ब्रांडिंग की गई. जर्मनी में स्थित भारतीय दूतावास में भी यूरोप और जर्मनी के ट्रैवल टूर ऑपरेटर्स के साथ विशेष सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान पर्यटन के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया गया. यह गतिविधि अत्यधिक प्रभावशाली रही और यूरोपीय टूर ऑपरेटर्स ने राजस्थान में अधिक से अधिक पर्यटकों को भेजने की मंशा जाहिर की.

राजस्थान में वर्ष 2023 में आने वाले विदेशी सैलानियों की संख्या में 328.52% की वृद्धि : प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि राजस्थान पर्यटन के विभिन्न पहलुओं की देश और दुनिया में ब्रांडिंग उपमुख्यमंत्री पर्यटन दीया कुमारी के नेतृत्व में सघनता से की जा रही है. राजस्थान जयपुर में हाल ही में सफलतापूर्वक ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार का आयोजन किया गया है. आईजीटीबी का विदेशी टूर ऑपरेटर के द्वारा बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है. इसी प्रकार राजस्थान जयपुर में वेड इन इंडिया एक्सपो आयोजित कर राजस्थान की वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में ब्रांडिंग की गई है. प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि राजस्थान को पर्यटन का सिरमौर बनाने के लिए लगातार नियमित रूप से गतिविधियों के माध्यम से सफलता पूर्वक प्रयास किए जा रहे हैं.

उक्त प्रयासों के तहत ही राजस्थान पर्यटन की विदेशी ट्रैवल मार्ट व ट्रेड फेयर में सशक्त उपस्थिति का परिणाम है कि राज्य में विदेशी सैलानियों का रुझान बढ़ा है और संख्या में उत्तरोत्तर प्रगति हो रही है. वर्ष 2022 की तुलना में वर्ष 2023 में आने वाले विदेशी सैलानियों की संख्या में 328.52% की वृद्धि हुई है. विदेशी सैलानियों की यह संख्या ही विश्व में राजस्थान के पर्यटन के महत्व को बताने के लिए पर्याप्त है. घरेलू पर्यटकों की संख्या में भी 65% की बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2023 में राजस्थान घूमने आने वाले पर्यटकों की कुल संख्या 18 करोड़ 7 लाख 51 हजार 794 रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details