जयपुर. राजस्थान के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन होंगे. कार्मिक विभाग की ओर से भेजे गए प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों के पैनल में से IAS नवीन महाजन के नाम पर बुधवार को ECI ने मंजूरी दी. निर्वाचन अधिकारी.
लोकसभा चुनाव समाप्त होने के साथ प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में भी बदलाव हुआ. अब प्रदेश के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन होंगे. महाजन IAS प्रवीण गुप्ता की जगह लेंगे. भारत निर्वाचन आयोग ने कार्मिक विभाग ने भेजे गए प्रमुख सचिव स्तर के तीन अधिकारियों के पैनल में से नवीन महाजन के नाम को मंजूरी दी.
कई महत्वपूर्ण पदों का संभाल पद : 1997 बैच के IAS अधिकारी नवीन महाजन अभी CMD वेयरहाउसिंग का जिम्मा संभाल रहे थे, इससे पहले नवीन महाजन DG HCM, PWD प्रमुख सचिव, जल संसाधन सचिव, LSG MSME सचिव भी नवीन महाजन रह चुके हैं.
पढ़ें :राजस्थान में टॉप ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव की तैयारी, जानें क्या है भजनलाल सरकार की मंशा - Bhajanlal Government In Action
बता दें कि नवीन महाजन से पहले इस प्रवीण गुप्ता मुख्य निर्वाचन अधिकारी का जिम्मा संभाल रहे थे प्रवीण गुप्ता इस पद पर जुलाई 2020 से काम कर रहे थे. 2023 की विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव समाप्त होने के साथ ही यह कयास लगातार लगाए जा रहे थे कि जल्द ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर बदलाव हो सकता है. पिछले दिनों भारत निर्वाचन आयोग की डिमांड पर कार्मिक विभाग ने तीन आईएएस अधिकारियों के पैनल को तैयार करके ECI के पास भेजा था.