जयपुर.राजस्थान विधानसभा में 'दादी' शब्द को लेकर गतिरोध बरकरार है. दोपहर 2 बजे जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित अन्य विधायक वेल में आकार नारेबाजी करने लगे. इसके बाद आसन पर सभापति संदीप शर्मा ने सदन की कार्यवाही शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
इससे पहले राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान "दादी" शब्द पर बड़ा हंगामा हुआ, जिसके कारण सदन की कार्यवाही को दो बार स्थगित करना पड़ा. इस दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली. विपक्ष ने वेल में आकर नारेबाजी की और जब कुछ सदस्य विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी की तरफ बढ़ने लगे, तो मार्शल को बुलाया गया, जिन्होंने विपक्ष के सदस्यों को रोका इस पर हंगामा और बढ़ गया, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही को स्थगित किया. 16वीं विधानसभा में पहली बार हुई, जब इस स्तर तक हंगामा हुआ और मार्शल को बुलाना पड़ा.
क्या था हंगामे का कारण? :दरअसल, भाजपा विधायक अनीता भदेल द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने महिला हॉस्टल के लिए एक भी रुपए का प्रावधान नहीं किया, जबकि भाजपा सरकार ने 165 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है. मंत्री ने यह भी कहा, "आपने अपनी दादी इंदिरा गांधी का नाम रखा था।"
विपक्ष ने वेल में किया प्रदर्शन (वीडियो राजस्थान विधानसभा) पढ़ें: विधानसभा में 17 करोड़ से लगाए टैबलेट्स पर कागज रखकर पढ़ रहे विधायक, चार MLA ने तोड़े टैबलेट्स
इस पर विपक्ष ने कड़ा विरोध किया और दादी शब्द पर आपत्ति जताई. कांग्रेस विधायक वेल में आकर नारेबाजी करने लगे और विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी की तरफ बढ़ने लगे. विपक्ष के इस प्रदर्शन को रोकने के लिए मार्शल को बुलाया गया, लेकिन हंगामा और बढ़ गया. सदन की कार्यवाही को पहले आधे घंटे के लिए स्थगित किया गया, लेकिन जैसे ही कार्यवाही फिर से शुरू हुई, विपक्ष ने फिर से वेल में आकर हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
विपक्ष का जोरदार हंगामा :दरअसल प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक अनीता भदेल के सवाल को विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी की ओर से सदन में पूछा गया कि क्या यह सही है कि वर्ष 2024-25 में जिला मुख्यालय पर कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल और पेइंग गेस्ट हाउस सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 35 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था, इस सवाल पर सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कामकाजी 11 जिला मुख्यालय पर कार्य प्रक्रिया दिन है, कामकाजी महिला के भवन निर्माण के लिए भारत सरकार स्कीम है, गाइडलाइन के अनुसार 35 करोड़ रुपए का डीपीआर 24 जनवरी को भिजवा दी गई है. मुख्यमंत्री की पेइंग गेस्ट सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, 11 जिला मुख्यालय से आवेदन की कार्य प्रक्रियाधीन है, शेष जिलों में इसी वित्तीय वर्ष में भूमि आवंटन का प्रयास कर रहे हैं.
विधानसभा में "दादी" शब्द पर हंगामा :सभा मुख्यालय पर शो और जिला मुख्यालय पर 50 मुख्यालय पर इंदिरा गांधी वर्किंग वुमन स्टोर हॉस्टल की घोषणा की गई थी, लेकिन अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि कांग्रेस सरकार एक भी रुपए का प्रावधान नहीं किया. एक भी हॉस्टल नहीं खोला. मुख्यमंत्री ने 165 करोड रुपए की प्रस्ताव बनाकर भिजवा दिए. मंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष इसी विभाग के मंत्री रहे हैं. इनके बाद मंत्री ने कहा कि आपने अपनी दादी इंदिरा गांधी के नाम रखा था. दादी शब्द पर विपक्ष ने आपत्ति दर्ज कराई. आपकी दादी क्या है ? रामकेश मीणा भी खड़े हो गए और कहा कि इंदिरा गांधी आपकी दादी नहीं हुई क्या ? इसके बाद कांग्रेस विधायक वेल में में आकर नारेबाजी करने लगे.
विधानसभा में "दादी" शब्द पर बरपा हंगामा (फोटो राजस्थान विधानसभा) पढ़ें: विधानसभा में बजट पर बहस रहेगी जारी, EWS नियमों में संशोधन और टूटी सड़कों हंगामा के आसार
इतना ही नहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा के सदस्य गोविंद सिंह डोटासरा सहित विपक्ष के सदस्य विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी की तरफ बढ़ने लगे. मामला बढ़ता देख सदन में पहली बार मार्शल को बुलाया गया. मार्शल जैसी सदन में पहुंचे और विपक्ष को अध्यक्ष की कोशिश तरफ जाने से रोका तो हंगामा और ज्यादा बढ़ गया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया. लेकिन आधे घंटे बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्ष ने फिर से वेल में आकर हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष के हंगामा को देखते हुए सदन की कार्यवाही को 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.