राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बजट में जोधपुर संभाग, यहां जानिये क्या-क्या मिला मारवाड़ को, पचपदरा रिफाइनरी को लेकर हुई ये घोषणा - RAJASTHAN BUDGET 2025

राज्य का बजट विधानसभा में बुधवार को पेश हो गया. बजट में जोधपुर संभाग के लिए क्या घोषणाएं हुई हैं यहां जानिये.

MINISTER DIYA KUMARI BUDGET,  ANNOUNCEMENTS FOR JODHPUR DIVISION
वित्त मंत्री दीया कुमारी. (ETV Bharat jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 19, 2025, 5:50 PM IST

जोधपुरःवित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को राज्य का बजट विधानसभा में पेश कर दिया है. राज्य बजट में जोधपुर संभाग के प्रत्येक जिले के हिस्से में कुछ न कुछ घोषणा आई हैं. संभाग मुख्यालय पर सुगम परिवहन व्यवस्था के लिए कॉम्प्रेहेंसिव मोबेलिटी प्लान बनाया जाएगा. इससे शहर में आवागमन सुगम हो सके. जैसलमेर और बालोतरा को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर ग्रीन सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा. सरकार ने इस वर्ष अगस्त से पचपदारा में लगी रिफाइनरी में उत्पादन शुरू होने की घोषणा की है, जिससे प्रदेश को राजस्व मिलेगा और क्षेत्र में रोजगार और बढ़ जाएगा.

ये घोषणाएं भी हुईःपर्यटन के लिहाज जैसलमेर, बाड़मेर, माउंटआबू में काम होंगे. पाली शहर में प्रदूषित पानी नियंत्रण के लिए जलशोधन यंत्र लगेगा. शहर की जलापूर्ति के लिए भी घोषणाा हुई हैं. सिरोही, फलोदी व जालौर की नून हवाई पट्टी को बडे़ जहाज उतरने के लिए विकसित किया जाएगा. बालोतरा, जैसलमेर में रिंग रोड बनेगी. पाली, जालौर और सिरेाही में नए कॉलेज खुलेंगे. मिलावट पर प्रभावी कार्रवाई के लिए पाली, जैसलमेर व सिरेाही में खाद्य प्रयोगशाला खुलेंगी, जहां पर नमूनों की जांच हो सकेगी.

पढ़ेंःवित्त मंत्री दीया कुमारी ने पेश किया बजट, जानें क्या रहे 10 सबसे बड़े ऐलान

अगले तीन साल में विकसित राजस्थान 2047 के तहत सिरोही के रेवदर में आधारभूत सुविधाएं विकसित होगी. सांचोर में एग्रो फूड पार्क स्थापित होगा. विभिन्न पेयजल योजनाओं व सड़क योजनाओं के तहत संभाग के सभी जिलों के लिए फंड जारी होगा. संभाग के नवीन जिले बालोतरा व फलोदी में साइबर थाने व जेल खुलेंगे. सांचौर उपखंड मुख्यालय पर एडीएम कार्यालय खुलेगा. नए जिलों के लिए खेल मैदान व नए चिकित्सा संस्थानों की घोषणा हुई हैं.

अब डेजर्ट एडवेंचर टूरिज्म पर फोकसः बजट में पर्यटन पर ध्यान दिया गया है. इस दृष्टि से जोधपुर सहित संभाग के जेसलमेर व बाड़मेर में अब डेजर्ट एडवेंचर टूरिज्म को विकसित करने पर काम किया जाएगा. जैसमलेर के पूनम स्टेडियम के लिए पार्किंग बनेगी, किले तक हैरिटेज वॉक पाथ बनेगा. अंतराष्ट्रीय सीमा पर निवास करने वाले लोगों के विकास के लिए मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम शुरू होगा. इसके लिए 150 करोड़ का प्रावधान किया गया है. जैसलमेर में वॉर म्यूजियम को विकसित किया जाएगा.

पश्चिमी राजस्थान को तवज्जोः वित्त मंत्री दिया कुमारी ने प्रदेश में टूटी सड़कों को ठीक करने के लिए पहले चरण में 10-10 करोड़ रुपए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को देने की घोषणा की है. इसमें पश्चिमी राजस्थान के मरूस्थलीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्रों को इसके लिए 15-15 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. इसमें जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, फलौदी, जोधपुर सहित अन्य जिलों के विधानसभा क्षेत्रों को फायदा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details