जयपुर : वित्त मंत्री दीया कुमारी ने अपने दूसरे बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर और पर्यटन के साथ-साथ धार्मिक स्थलों और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से महाकुंभ में की गई घोषणा को धरातल पर उतारने की भी घोषणा की. साथ ही जयपुर के स्थापना के 300 साल पूरे होने के अवसर पर आराध्य गोविंद देव जी के नाम पर कला महोत्सव की भी घोषणा की.
धार्मिक पर्यटन और देवस्थान :
- धार्मिक पर्यटन स्थलों के विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर खर्च किए जाएंगे 975 करोड़.
- वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना आगामी वर्ष में 6000 वरिष्ठ जन को हवाई मार्ग से यात्रा और 50 हजार वरिष्ठ जन को एसी ट्रेन से तीर्थ यात्रा करवाए जाने की घोषणा.
- राज्य में स्थापित विभिन्न मंदिरों के उन्नयन के लिए 101 करोड़ और राज्य के बाहर स्थापित देवस्थान विभाग के अधीन मंदिरों के लिए 60 करोड़ की लागत से करवाए जाएंगे विकास कार्य.
- मंदिरों में भोग की राशि को बढ़ाकर 3000 रुपए और पुजारी के मानदेय को बढ़ाकर किया जाएगा 7500 रुपए.
- जयपुर के स्थापना के 300 वर्ष पूर्ण करने के अवसर पर 2027 में जयपुर निवासियों और पर्यटकों के लिए गोविंद देव जी कला महोत्सव के आयोजन पर 50 करोड़ व्यय किए जाएंगे.
- त्रिवेणी संगम-बेणेश्वर धाम, रामेश्वर घाट और बीगोद संगम के विकास पर 65 करोड़ खर्च किए जाएंगे.
- 600 मंदिरों पर दीपावली, होली और रामनवमी जैसे प्रमुख त्योहारों पर विशेष साज-सज्जा और आरती के कार्यक्रमों के आयोजन पर 13 करोड़ खर्च होंगे.