राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अब वरिष्ठजन AC ट्रेन में करेंगे तीर्थ यात्रा, जयपुर में बनेगा धार्मिक पर्यटन सर्किट, मंत्री जोराराम ने बताया समावेशी बजट - RAJASTHAN BUDGET 2025

वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट में धार्मिक पर्यटन, मंदिर और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी कई घोषणाएं की हैं.

वरिष्ठजन एसी ट्रेन में करेंगे तीर्थ यात्रा
वरिष्ठजन एसी ट्रेन में करेंगे तीर्थ यात्रा (ETV Bharat (Symbolic))

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 19, 2025, 12:20 PM IST

Updated : Feb 19, 2025, 9:24 PM IST

जयपुर : वित्त मंत्री दीया कुमारी ने अपने दूसरे बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर और पर्यटन के साथ-साथ धार्मिक स्थलों और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से महाकुंभ में की गई घोषणा को धरातल पर उतारने की भी घोषणा की. साथ ही जयपुर के स्थापना के 300 साल पूरे होने के अवसर पर आराध्य गोविंद देव जी के नाम पर कला महोत्सव की भी घोषणा की.

धार्मिक पर्यटन और देवस्थान :

  1. धार्मिक पर्यटन स्थलों के विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर खर्च किए जाएंगे 975 करोड़.
  2. वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना आगामी वर्ष में 6000 वरिष्ठ जन को हवाई मार्ग से यात्रा और 50 हजार वरिष्ठ जन को एसी ट्रेन से तीर्थ यात्रा करवाए जाने की घोषणा.
  3. राज्य में स्थापित विभिन्न मंदिरों के उन्नयन के लिए 101 करोड़ और राज्य के बाहर स्थापित देवस्थान विभाग के अधीन मंदिरों के लिए 60 करोड़ की लागत से करवाए जाएंगे विकास कार्य.
  4. मंदिरों में भोग की राशि को बढ़ाकर 3000 रुपए और पुजारी के मानदेय को बढ़ाकर किया जाएगा 7500 रुपए.
  5. जयपुर के स्थापना के 300 वर्ष पूर्ण करने के अवसर पर 2027 में जयपुर निवासियों और पर्यटकों के लिए गोविंद देव जी कला महोत्सव के आयोजन पर 50 करोड़ व्यय किए जाएंगे.
  6. त्रिवेणी संगम-बेणेश्वर धाम, रामेश्वर घाट और बीगोद संगम के विकास पर 65 करोड़ खर्च किए जाएंगे.
  7. 600 मंदिरों पर दीपावली, होली और रामनवमी जैसे प्रमुख त्योहारों पर विशेष साज-सज्जा और आरती के कार्यक्रमों के आयोजन पर 13 करोड़ खर्च होंगे.

पढ़ें.लाइवRAJASTHAN BUDGET 2025 UPDATES : वित्त मंत्री दीया कुमारी वित्तीय वर्ष 2025-26 का पेश कर रहीं हैं बजट, राजस्थान बेरोजगार नीति 2025 लाई जाएगी

इंफ्रास्ट्रक्चर :

  1. 5000 करोड़ की लागत से सड़क और ब्रिज का उन्नयन किया जाएगा.
  2. 2750 किलोमीटर से ज्यादा लंबाई के 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे.
  3. हर विधानसभा में 10-10 करोड़ की राशि से नॉनपैचेबल सड़क के काम होंगे, जबकि मरुस्थलीय क्षेत्र में ये राशि 15-15 करोड़ प्रस्तावित है.
  4. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1600 बसावटों को डामर सड़कों से जोड़ा जाएगा
  5. 6000 करोड़ की लागत से 21000 किलोमीटर सड़के बनाई जाएगी.
  6. प्रमुख शहरों में हेवी ट्रैफिक को देखते हुए बालोतरा, जैसलमेर, झालावाड़, डूंगरपुर सहित 15 शहरों में रिंग रोड बनाए जाएंगे.
  7. 2 लाख परिवारों को नए पट्टे दिए जाएंगे.
  8. 35 पिछड़े ब्लॉक में 75 करोड़ के प्रावधान कर गुरु गोलवलकर योजना होगी लागू.
  9. टीएससी फंड की राशि 1750 करोड़ करने की घोषणा.

देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने राजस्थान विधानसभा में पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बजट समावेशी और विकसित राजस्थान को ध्यान में रखकर तैयार किया गया एक संतुलित बजट है. बजट में सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया है. सभी क्षेत्र के विकास के लिए की गई महत्वपूर्ण घोषणाओं से विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने में सहायता मिलेगी. हर क्षेत्र और हर वर्ग के विकास को समर्पित ये बजट सबकी उम्मीदों को पूरा करेगा.

Last Updated : Feb 19, 2025, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details