राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भजनलाल सरकार ने फिर किया प्रशासनिक बेड़े में बदलाव, 106 RAS अफसर के हुए तबादले, 7 RAS के तबादले निरस्त

Rajasthan RAS Transfer, प्रदेश की भजन लाल सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक बड़े में बड़ा बदलाव किया है. सोमवार को कार्मिक विभाग की ओर से 106 आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई.

Rajasthan RAS Transfer
Rajasthan RAS Transfer

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 4, 2024, 8:02 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले प्रदेश की भजनलाल सरकार प्रशासनिक बेड़े में आमूल चूल परिवर्तन करने की तैयारी में जुटी है. यही वजह है कि एक बार फिर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर 106 आरएएस अफसर के तबादले किए गए हैं. इसके अलावा 7 RAS अफसरों के पूर्व किए गए तबादलों को निरस्त किया गया है. इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर ज्वाइन कर रिपोर्ट कार्मिक विभाग को भेजने के निर्देश दिए गए हैं.

इनके हुए तबादलेः कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार महेंद्र कुमार खींची को संयुक्त शासन सचिव गृह जयपुर, रजनी सिंह को अतिरिक्त आयुक्त परिवहन एवं पदेन शासन सचिव जयपुर, जोगाराम देवासी को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त उदयपुर, नरेंद्र सिंह पुरोहित को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस परियोजना अधिकारी मंडा सीकर लगाया गया है. इसी प्रकार मुरलीधर पुरोहित को राजस्व अपील अधिकारी कोटा, शंभू दयाल मीणा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मंडा झालावाड़ लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें -राजस्थान ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, IAS-IPS समेत 165 RAS और 236 RPS अधिकारी इधर से उधर

वहीं, प्रिया बलराम शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण, हरिराम मीणा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम संबंधित ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मंडा सवाई माधोपुर लगाया है. नरेंद्र पाल सिंह को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट सतर्कता श्रीगंगानगर, वीरेंद्र सिंह चौधरी को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एंव जिला मजिस्ट्रेट सतर्कर्ता श्रीगंगानगर, हरि सिंह मीणा को रजिस्टार बीकानेर विश्वविद्यालय , चंचल वर्मा को विशेष अधिकारी यूआईटी प्रोजेक्ट सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जयपुर के पद पर लगाया है. इसी प्रकार सुभाष चंद्र शर्मा को उपस्थापक अधिकारी विभागीय जांच जयपुर, अरविंद कुमार को अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन कम राजस्व अपील अधिकारी बीकानेर, बीना महावर को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट अलवर शहर, सुमन पवार को उपमहानिरीक्षक पंजी एवं मुद्रण जयपुर के पद पर लगाया है.

वहीं, उदयभानु चारण को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मंडा करौली, चंद्रभान सिंह भाटी को जिला रसद अधिकारी जोधपुर, ममता कुमारी तिवारी को भू प्रबंधन अधिकारी कोटा, गीतेश श्रीमालवीय को जिला रसद अधिकारी उदयपुर, अनिल कुमार पुनिया को सचिव अजमेर विकास प्राधिकरण के पद पर लगाया है. डॉक्टर प्रभा विकास को उपायुक्त परिवहन विभाग जयपुर, अशोक कुमार सांखला को मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेला विकास प्राधिकरण पर्यटन विभाग जयपुर, नंदकिशोर राजोरा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला मुख्य कार्यक्रम समन्वयक एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मांडा पाली लगाया है.

इसे भी पढ़ें -राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव, 15 गृह रक्षा अधिकारियों के तबादले, एक को अतिरिक्त कार्यभार

जारी आदेश में सुनील पूनिया को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट शाहपुरा, दिनेश कुमार मंडोवर को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद का माध्यमिक जिला कार्यक्रम संबंधित ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मांडा चित्तौड़गढ़ लगाया है. इसी प्रकार वार सिंह को शासन उपसचिव देवस्थान विभाग जयपुर, पर्वत सिंह चुंडावत को उपखंड अधिकारी सलूंबर, रवि वर्मा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तरी जिला मजिस्ट्रेट गंगापुर सिटी, सुरेश कुमार खटीक को राजस्व अपील अधिकारी चित्तौड़गढ़, प्रकाश चंद्र अग्रवाल को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम जिला कार्यक्रम संबंधित ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मांडा सिरोही लगाया है.

वहीं, महेंद्र सिंह यादव को उपखंड अधिकारी साम्भर लेक जयपुर ग्रामीण, विनोद कुमार को उपनिदेशक स्थानीय निकाय विभाग उदयपुर, गरिमा लता को प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग जयपुर, मुकेश कुमार चौधरी को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट कोटा, कंचन राठौर को उपसचिव एवं भूमि अव्याप्त अधिकारी जोधपुर विकास प्राधिकरण, शीलावती मीणा को सहायक निदेशक स्थानीय निकाय विभाग जयपुर, रतनलाल योगी को अतिरक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट जोधपुर, शारदा चौधरी को उपयुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर, अनीता धरतवाल को भूमि अभिव्यक्ति अधिकारी नगर विकास न्यास सीकर लगाया है. इसी प्रकार अरविंद शर्मा को उपखंड अधिकारी मनोहर थाना झालावाड़, मनमोहन मीणा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट लालसोट दौसा, मुकेश कुमार मीणा को उपयुक्त उपनिवेशन विभाग नाचना जैसलमेर, देवेंद्र सिंह परमार को उपयुक्त विशेष अधिकारी दिल्ली मुंबई कॉरिडोर प्रोजेक्ट जयपुर, पुष्पा कंवर सिसोदिया को उपखंड अधिकारी ओसियां जोधपुर ग्रामीण, विकास पंचोली को उपखंड अधिकारी निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़ लगाया है.

इसे भी पढ़ें -पुलिस प्रशासनिक बेड़े में बड़ा बदलाव, 65 आईपीएस के तबादले, दो को अतिरिक्त कार्यभार, 1 आरएएस निलंबित

जारी आदेश में महिपाल सिंह को उपखंड अधिकारी बूंदी, संजय गोयल को उपखंड अधिकारी जोबनेर जयपुर ग्रामीण, दीपांशु सागवान को उपखंड अधिकारी रिंगस सीकर, मुकेश चौधरी को उपखंड अधिकारी रूप पानगढ़ अजमेर, मनोज कुमार वर्मा को उपयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर, बृजेंद्र मीणा को उपखंड अधिकारी गंगापुर सिटी, गोपाल परिहार को अतिरिक्त जिला कलेक्टरों से जिला मजिस्ट्रेट दूदू लगाया है. इसी प्रकार जेपी बैरवा को जिला परिवहन अधिकारी जोधपुर, सुरेंद्र प्रसाद को उपखंड अधिकारी मुंडावर खैरथल तिजारा, सुनील कुमार को उपखंड अधिकारी सीमलवाड़ा डूंगरपुर, अभिषेक चरण को उपखंड अधिकारी सिरोही, अनूप सिंह को उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास खैरतल तिजारा, रजनी माधीवाल को उपयुक्त नगर निगम ग्रेटर जयपुर लगाया है.

वहीं, सीता शर्मा को उपखंड अधिकारी सूरजगढ़ श्रीगंगानगर , भवानी सिंह को उपखंड अधिकारी बनियान जैसलमेर, अजय पाल सिंह राठौड़ को उपायुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण, दुदाराम को उपखंड अधिकारी पीपाड़ सिटी जोधपुर ग्रामीण, शिवचरण शर्मा को उपखंड अधिकारी चाकसू जयपुर ग्रामीण, रामजी भाई कलवी को उपखंड अधिकारी शिव बाड़मेर, जीतू कुलहरी को उपखंड अधिकारी श्रीगंगानगर, गोपाल जांगड़ा को उपखंड अधिकारी नोखा बीकानेर दक्षिण, सीमा चौधरी को उपखंड अधिकारी सादुलशहर श्रीगंगानगर, विनीत कुमार मखारिया को उपखंड अधिकारी जयपुर शहर दक्षिणी, विकास मोहन भाटी को उपखंड अधिकारी डीडवाना, चंद्र प्रकाश वर्मा को उपखंड अधिकारी अलसिसर झुंझुनू , प्रियंका बडगूजर को सहायक कलेक्टर चोमू जयपुर ग्रामीण, अरुण कुमार शर्मा को सहायक कलेक्टर मुख्यालय सांभर जयपुर ग्रामीण, सोहन सिंह नरूका को उपयुक्त नगर निगम जयपुर हेरीटेज लगाया है.

इसे भी पढ़ें -राजस्थान ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, 33 IAS अफसरों के तबादले, 11 को अतिरिक्त प्रभार

इसी प्रकार मनोज सोलंकी को उपखंड अधिकारी चौहटन बाड़मेर, बृजेश कुमार को उपखंड अधिकारी चिड़ावा झुंझुनु, सूरजभान बिश्नोई को उपायुक्त नगर निगम बीकानेर, रोहित चौहान को उपखंड अधिकारी मकराना डीडवाना कुचामन, सुरेश कुमार हरसोलिया को उपखंड अधिकारी निवाई टोंक, विजेंद्र सिंह को उपखंड अधिकारी चूरू, वर्षा शर्मा को प्राधिकृत अधिकारी जयपुर विकास प्राधिकरण, विकास प्रजापत को खंड अधिकारी विराटनगर कोटपूतली बहरोड़, सिद्धार्थ संधू को उपखंड अधिकारी पाली , पदमा देवी को उपखंड अधिकारी बायतु बालोतरा लगाया है.

वहीं, राजेश जाखड़ को उपखंड अधिकारी जयपुर, अनीता को विशेष अधिकारी राजस्थान पर्यटन विकास निगम जयपुर ,भारत राज गुर्जर को भूमि अभिव्यक्ति अधिकारी अजमेर विकास प्राधिकरण, पुखराज कसौटिया को उपखंड अधिकारी लूणी जोधपुर ग्रामीण, संजना जोशी को उपखंड अधिकारी अंता बारां, जितेंद्र पोरवाल को उपखंड अधिकारी घाटोल बांसवाड़ा लगाया है. जारी आदेश में विष्णु बंसल को उपखंड अधिकारी उच्चैन भरतपुर, गोविंद सिंह विचार को उपखंड अधिकारी खेतड़ी नीमकाथाना , छत्रपाल चौधरी उपखंड अधिकारी भवानी मंडी झालावाड़, ओमप्रकाश चंदेलिया को उपखंड अधिकारी भद्र हनुमानगढ़, बाबूलाल को उपखंड अधिकारी वैर भरतपुर, अनीता बिश्नोई को उपखंड अधिकारी पीलीबंगा हनुमानगढ़ ,अभिमन्यु सिंह कुंतल को उपखंड अधिकारी किशनगढ़ रेनवाल जयपुर ग्रामीण लगाया है.

इसे भी पढ़ें -तबादलों पर रोक से पहले इन महकमों में बंपर ट्रांसफर, सीएम भजनलाल ने बदला प्रशासन का स्वरूप

इसी प्रकार श्रीकांत व्यास को उपखंड अधिकारी बनेड़ा शाहपुरा, शरद तिवारी को सहायक कलेक्टर जमवारामगढ़ जयपुर ग्रामीण, जय कौशिक को उपखंड अधिकारी सीकर, सविता शर्मा को उपखंड अधिकारी दातारामगढ़ सीकर, सुमन चौधरी को उपखंड अधिकारी रामपुरा डाबड़ी जयपुर ग्रामीण, सुमित्रा बिश्नोई को उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीगंगानगर, गुरु प्रसाद तंवर को उपखंड अधिकारी सरवाड़ केकड़ी, भारत भूषण दीक्षित को भूमि अभिव्यक्ति अधिकारी नगर विकास न्यास अलवर, गोपाल लाल बंजारा को उपखंड अधिकारी सज्जनगढ़ बांसवाड़ा लगाया गया है. इसी प्रकार पूनम को उपखंड अधिकारी मेड़ता नागौर से सहायक कलेक्टर बाड़मेर, वीरेंद्र सिंह को उपखंड अधिकारी सेवाड़ा बाड़मेर से उपखंड अधिकारी बालोतरा, निरमा विश्नोई को उपखंड अधिकारी शाहपुरा से बिजोलिया, राजेश कुमार को उपखंड अधिकारी बालोतरा से उपखंड अधिकारी सेड़वा, बंशीधर योगी को उपखंड अधिकारी बिजोलिया से उपखंड अधिकारी शाहपुरा लगाया है. वहीं, मधुलिका खींवसर को सहायक भू प्रबंधन अधिकारी जोधपुर से उपखंड अधिकारी मलसीसर और नीता वसीटा को खंड अधिकारी इटावा कोटा से उपखंड अधिकारी ततगढ़ ब्यावर के पद पर स्थांतरित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details