जयपुर. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले प्रदेश की भजनलाल सरकार प्रशासनिक बेड़े में आमूल चूल परिवर्तन करने की तैयारी में जुटी है. यही वजह है कि एक बार फिर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर 106 आरएएस अफसर के तबादले किए गए हैं. इसके अलावा 7 RAS अफसरों के पूर्व किए गए तबादलों को निरस्त किया गया है. इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर ज्वाइन कर रिपोर्ट कार्मिक विभाग को भेजने के निर्देश दिए गए हैं.
इनके हुए तबादलेः कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार महेंद्र कुमार खींची को संयुक्त शासन सचिव गृह जयपुर, रजनी सिंह को अतिरिक्त आयुक्त परिवहन एवं पदेन शासन सचिव जयपुर, जोगाराम देवासी को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त उदयपुर, नरेंद्र सिंह पुरोहित को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस परियोजना अधिकारी मंडा सीकर लगाया गया है. इसी प्रकार मुरलीधर पुरोहित को राजस्व अपील अधिकारी कोटा, शंभू दयाल मीणा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मंडा झालावाड़ लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें -राजस्थान ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, IAS-IPS समेत 165 RAS और 236 RPS अधिकारी इधर से उधर
वहीं, प्रिया बलराम शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण, हरिराम मीणा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम संबंधित ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मंडा सवाई माधोपुर लगाया है. नरेंद्र पाल सिंह को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट सतर्कता श्रीगंगानगर, वीरेंद्र सिंह चौधरी को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एंव जिला मजिस्ट्रेट सतर्कर्ता श्रीगंगानगर, हरि सिंह मीणा को रजिस्टार बीकानेर विश्वविद्यालय , चंचल वर्मा को विशेष अधिकारी यूआईटी प्रोजेक्ट सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जयपुर के पद पर लगाया है. इसी प्रकार सुभाष चंद्र शर्मा को उपस्थापक अधिकारी विभागीय जांच जयपुर, अरविंद कुमार को अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन कम राजस्व अपील अधिकारी बीकानेर, बीना महावर को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट अलवर शहर, सुमन पवार को उपमहानिरीक्षक पंजी एवं मुद्रण जयपुर के पद पर लगाया है.
वहीं, उदयभानु चारण को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मंडा करौली, चंद्रभान सिंह भाटी को जिला रसद अधिकारी जोधपुर, ममता कुमारी तिवारी को भू प्रबंधन अधिकारी कोटा, गीतेश श्रीमालवीय को जिला रसद अधिकारी उदयपुर, अनिल कुमार पुनिया को सचिव अजमेर विकास प्राधिकरण के पद पर लगाया है. डॉक्टर प्रभा विकास को उपायुक्त परिवहन विभाग जयपुर, अशोक कुमार सांखला को मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेला विकास प्राधिकरण पर्यटन विभाग जयपुर, नंदकिशोर राजोरा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला मुख्य कार्यक्रम समन्वयक एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मांडा पाली लगाया है.
इसे भी पढ़ें -राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव, 15 गृह रक्षा अधिकारियों के तबादले, एक को अतिरिक्त कार्यभार
जारी आदेश में सुनील पूनिया को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट शाहपुरा, दिनेश कुमार मंडोवर को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद का माध्यमिक जिला कार्यक्रम संबंधित ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मांडा चित्तौड़गढ़ लगाया है. इसी प्रकार वार सिंह को शासन उपसचिव देवस्थान विभाग जयपुर, पर्वत सिंह चुंडावत को उपखंड अधिकारी सलूंबर, रवि वर्मा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तरी जिला मजिस्ट्रेट गंगापुर सिटी, सुरेश कुमार खटीक को राजस्व अपील अधिकारी चित्तौड़गढ़, प्रकाश चंद्र अग्रवाल को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम जिला कार्यक्रम संबंधित ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मांडा सिरोही लगाया है.
वहीं, महेंद्र सिंह यादव को उपखंड अधिकारी साम्भर लेक जयपुर ग्रामीण, विनोद कुमार को उपनिदेशक स्थानीय निकाय विभाग उदयपुर, गरिमा लता को प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग जयपुर, मुकेश कुमार चौधरी को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट कोटा, कंचन राठौर को उपसचिव एवं भूमि अव्याप्त अधिकारी जोधपुर विकास प्राधिकरण, शीलावती मीणा को सहायक निदेशक स्थानीय निकाय विभाग जयपुर, रतनलाल योगी को अतिरक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट जोधपुर, शारदा चौधरी को उपयुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर, अनीता धरतवाल को भूमि अभिव्यक्ति अधिकारी नगर विकास न्यास सीकर लगाया है. इसी प्रकार अरविंद शर्मा को उपखंड अधिकारी मनोहर थाना झालावाड़, मनमोहन मीणा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट लालसोट दौसा, मुकेश कुमार मीणा को उपयुक्त उपनिवेशन विभाग नाचना जैसलमेर, देवेंद्र सिंह परमार को उपयुक्त विशेष अधिकारी दिल्ली मुंबई कॉरिडोर प्रोजेक्ट जयपुर, पुष्पा कंवर सिसोदिया को उपखंड अधिकारी ओसियां जोधपुर ग्रामीण, विकास पंचोली को उपखंड अधिकारी निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़ लगाया है.