जयपुर : प्रदेश की 7 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं. इनमे से बीजेपी ने 6 सीटों पर अपनी प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. टिकट वितरण के साथ ही पार्टी में बगावत भी खुलकर सामने आई है. झुंझुनू, रामगढ़ और सलूंबर सहित अन्य विधानसभा सीटों पर टिकट के दावेदारों और उनके समर्थकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए बगावती तेवर दिखाए. पार्टी में उठी बगावत को कंट्रोल करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ रणनीति से आगे बढ़ रहे हैं. एक दिन पहले सलूंबर से बागी तेवर दिखा रहे नरेंद्र मीणा से मुख्यमंत्री ने मुलाकात करके उनकी नाराजगी को दूर किया, तो अब झुंझुनू और रामगढ़ सीट को लेकर भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कहीं कोई नाराजगी नहीं है, सभी एकजुट हैं और सातों सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. राठौड़ ने इसके साथ कांग्रेस के आरोपों पर भी पलटवार किया.
टिकट नहीं मिलने पर निराशा होती है :बागियों से मान-मनौव्वल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि हमारी पार्टी में कहीं कोई बगावत नहीं है. सभी एकजुट हैं और संगठित होकर चुनाव लड़ेंगे. सभी सातों सीटों पर बीजेपी का कमल खिलेगा. राठौड़ ने कहा कि कई बार टिकट की उम्मीद होती है, लेकिन जब टिकट नहीं मिलता है तो थोड़ी बहुत निराशा और नाराजगी होती है, लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत करने की बात सामने आती है तो सब एकजुट हो जाते हैं, इसलिए "मैं सोच समझकर पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि हमारी पार्टी में कहीं पर भी किसी भी सीट पर कोई बगावत नहीं है. सभी सातों सीटों पर हम मजबूत हैं, एकजुट हैं और तय मान कर चलिए कि हम सभी सातों सीट जीतने जा रहे हैं."