जयपुर : प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में मतदाताओं ने तो बढ़ चढ़कर भूमिका निभा दी, लेकिन अब राजनीतिक दलों के अपने-अपने दावे शुरू हो गए हैं. कांग्रेस हो या बीजेपी या फिर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ भारत आदिवासी पार्टी सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी जीत का मजबूती से मतदान समाप्ति के साथ दावा कर रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मतदान के लिए मतदाताओं का आभार जताया. साथ ही दोनों नेताओं ने सभी सातों सीटों पर भाजपा का कमल खिलने का दावा भी किया.
11 महीने का कामकाज को मिलेगा समर्थन :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दावा किया है कि राजस्थान की सातों विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भारी मतों से चुनाव जीतेंगे. चुनाव प्रचार के दौरान जिस क्षेत्र में भी गए, वहां की जनता का अपार जन समर्थन भाजपा के प्रति दिखा. उन्होंने कहा कि चुनाव में लगे भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर मेहनत की और जनता ने 11 महीने की सरकार में हुए जनकल्याण के कार्यों के प्रति अपना समर्थन दिखाया है. राजस्थान की जनता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता सर्वाधिक है और इसका फायदा इन चुनावों में भाजपा को मिला है.
इसे भी पढ़ें-विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न, वोटरों ने दिखाया उत्साह, 69 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद
सीएम ने कहा कि मतदाताओं ने लोकतंत्र की मजबूती एवं विकास के लिए जागरूकता से मतदान कर अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन किया है. राजस्थान की जनता समझदार है और उसने सोच-समझकर मतदान किया है. जनता को पता है कि उसका विकास केवल भाजपा ही कर सकती है, इसलिए उनका वोट डबल इंजन की सरकार को और मजबूत बनाने के लिए पड़ा है. इस चुनाव में महिला, युवा, किसान, गरीब सहित हर वर्ग का समर्थन भाजपा के साथ था. भाजपा की सभाओं में बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी ने इसको साबित भी किया.
देवतुल्य मतदाताओं का आभार :भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महाउत्सव में प्रदेश की सातों विधानसभा की देवतुल्य मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता निभाई है. ऐसे में प्रदेश के मतदाताओं का आभार. उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत से स्पष्ट हो गया कि चुनाव परिणाम इस बार विपक्ष के लिए चौंकाने वाले आएंगे. भाजपा सभी सातों सीटों पर प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करा रही है. मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार के कार्यों के आधार पर इस बार उपचुनावों में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार प्रसार किया गया था. भाजपा ने विकास की राजनीति को बढ़ावा दिया और इसका सुखद परिणाम यह है कि जनता ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यों पर मतदान किया है.
इसे भी पढ़ें-प्रदेश की 7 सीटों पर मतदान, मदन राठौड़ बोले- मतदाताओं में उत्साह है, हम चाहते हैं शत प्रतिशत मतदान हो
राठौड़ ने कहा कि मतदान केंद्रों पर लंबी कतार होना, इस बात का संकेत है कि भाजपा प्रत्याशियों की भारी मतों से जीत हो रही है. राठौड़ ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्साह से आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिनभर हैश टैग ‘‘सातों सीटें भाजपा को‘‘ ट्रैंड करता रहा. उन्होंने दावा किया कि भाजपा सभी सीटें जीतेगी.