उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा में राजा भैया ने सीएम योगी के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, क्या मिट गई दूरियां? - Raja Bhaiya - RAJA BHAIYA

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए अंदर प्रवेश कर रहे थे तभी सत्ता पक्ष से लेकर विपक्षी सदस्यों ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान राजा भैया ने भी मुख्यमंत्री के पैर छुए.

विधानसभा में राजा भैया ने सीएम से लिया आशीर्वाद.
विधानसभा में राजा भैया ने सीएम से लिया आशीर्वाद. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 10:18 PM IST

राजा भैया ने सीएम योगी के छुए पैर. (Video Credit; Social Media)

लखनऊ:गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अक्सर तमाम विधायक व अन्य लोग पैर छूकर आशीर्वाद लेते रहे हैं. लेकिन सोमवार को जब सीएम योगी विधानसभा सदन की कार्यवाही हिस्सा लेने के लिए पहुंचे तो अन्य विधायकों के साथ जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी मुख्यमंत्री के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया. इस मुख्यमंत्री ने राजा भैया से हाल-चाल भी पूछा. राजा भैया के पैर छूने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी और राजा भैया के बीच आपसी तालमेल गड़बड़ हो गया था. जिसके बाद राजा भैया ने किसी को भी खुले तौर समर्थन नहीं दिया था. हालांकि सियासी गलियारों में चर्चा थी कि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को समर्थन दिया था, जिससे सपा को लाभ हुआ.

इन्होंने भी सीएम योगी के छुए पैर
इसके अलावा मंत्री दयाशंकर सिंह संदीप सिंह, गिरीश यादव मुन्नू लाल कोरी, मनीष असीजा, सुरेश राही, सहित तमाम अन्य विधायकों और मंत्रियों ने भी सीएम योगी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. विपक्षी दलों के सीटिंग अरेंजमेंट की तरफ सीएम योगी पहुंचे तो सपा के बागी विधायक राकेश सिंह और अभय सिंह ने भी पैर छूकर आशीर्वाद लिया.


सपा के ये बागी विधायक सदन में रहे मौजूद
राज्यसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर के समाजवादी पार्टी से बगावत करने वाले कई विधायक आज सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे. राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह और विनोद चतुर्वेदी को समाजवादी पार्टी के सीटिंग अरेंजमेंट के अनुसार ही बैठे हुए नजर आए. विधायक राकेश प्रताप सिंह ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार से सवाल भी पूछा और लिखित में आए जवाब से वह संतुष्ट नजर आए. अपनी सीट से उठकर उन्होंने कहा कि वह सरकार के जवाब से संतुष्ट हैं. राकेश सिंह के इस जवाब को सुनकर सभी सत्ता पक्ष के विधायक हंस पड़े. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सपा के बागी विधायक की यह बात सुनकर मुस्कुराते हुए हंस पड़े.

इसे भी पढ़ें-राजा भैया की पत्नी के ट्वीट के बाद सियासत में हलचल, भानवी कुमारी ने लिखा- मैं जरूर लड़ूंगी...

ABOUT THE AUTHOR

...view details