दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राज मंदिर हाइपर मार्केट फायरिंग के आरोपी को दिल्ली कोर्ट ने दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा - RAJ MANDIR HYPER MARKET FIRING

-वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुआ आरोपी. -घटना में दस राउंड गोली चलाई गई थी.

राज मंदिर हाइपर मार्केट फायरिंग मामला
राज मंदिर हाइपर मार्केट फायरिंग मामला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 7, 2024, 11:00 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने राज मंदिर हाईपर मार्केट में हुई फायरिंग के आरोपी ज्योति प्रकाश ऊर्फ बाबा को दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा है. ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अंकित करण सिंह ने आरोपी को हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. दिल्ली पुलिस ने ज्योति प्रकाश को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया. ज्योति की पेशी के दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से कहा कि पूरी साजिश का खुलासा करने के लिए आरोपी से पूछताछ जरूरी है. जांच अधिकारी ने कोर्ट से कहा कि ज्योति प्रकाश गैंगस्टर कपिल सांगवान ऊर्फ नंदू के वसूली के अपराध को मिलीभगत से अंजाम दे रहा है.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि ज्योति प्रकाश पर मकोका का केस भी चल रहा है. दिल्ली पुलिस ने ज्योति प्रकाश की पांच दिनों की हिरासत की मांग की थी. जांच अधिकारी ने बताया कि वसूली को लेकर हुए व्हाट्सऐप चैट के बाद ज्योति प्रकाश के इशारे पर दस राउंड गोली चलाई गई थी. सुनवाई के दौरान ज्योति प्रकाश की ओर से पेश वकील दीपक शर्मा, वीरेंद्र मॉल और रोहित कुमार दलाल ने ज्योति प्रकाश की पुलिस हिरासत की मांग का विरोध किया. उन्होंने कहा कि आरोपी की जान को खतरा है और उसकी पुलिस हिरासत की कोई जरुरत नहीं है. आरोपी से न्यायिक हिरासत के दौरान पूछताछ की जा सकती है. उसके बाद कोर्ट ने दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

हालांकि, कोर्ट ने पुलिस हिरासत के दौरान आरोपी की पर्याप्त सुरक्षा का आदेश दिया. बता दें, ज्योति प्रकाश फरार गैंगस्टर कपिल सांगवान ऊर्फ नंदू का बड़ा भाई है. नंदू फिलहाल अमेरिका में बताया जा रहा है. नंदू ने राज मंदिर हाईपर मार्केट के मालिक को वसूली के लिए धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली के मीरा बाग में गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट, दुकान पर 8-9 राउंड फायरिंग, बाल-बाल बचे लोग
  2. Delhi: दिवाली की रात उत्तम नगर में मर्डर, पार्टी के लिए बुलाया और चाकू घोपकर मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details