रायसेन: सिलवानी के विकासखंड शिक्षा कार्यालय में हुए एक करोड़ से ज्यादा के घोटाले के मामले में पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इनमें 5 प्राचार्य, 1 एलडीसी, 7 अतिथि शिक्षिक, 2 सेवानिवृत कर्मचारी और 1 आउटसोर्स कर्मचारी सहित 11 अन्य लोग शामिल हैं. गबन का मास्टरमाइंड सिलवानी विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ एलडीसी चंदन अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया है.
6 माह बाद दर्ज हुई एफआईआर
सिलवानी थाना प्रभारी जेपी त्रिपाठी ने बताया कि "इस घोटाले के मामले में रायसेन कलेक्टर ने जांच करवाई थी और उनके जांच प्रतिवेदन के आधार पर 26 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है. यह घोटाला एक करोड़ 3 लाख 75 हजार 344 की राशि का है. गबन का मास्टरमाइंड सिलवानी विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ एलडीसी चंदन अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी लोगों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी." बता दें कि धोखाधड़ी के इस मामले में 6 माह बाद एफआईआर दर्ज की गई है.