रायसेन।भोपाल से रायसेन आ रही बारतियों से भारी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बस में सवार 20 से अधिक यात्री घायल हो गये. वहीं तीन यात्रियों को गंभीर हालत मे भोपाल रेफर किया गया है. घटना मंगलवार रात्र लगभग 11 बजे की है. भोपाल से रायसेन की और आ रही बारतियों से भारी बस अचानक पलट गई. बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे. दूल्हे के परिजनों सहित दो महिलाओं और दो पुरुष को गंभीर रूप से चोटे आए हैं. जिनमें से तीन को इलाज के लिए भोपाल भेजा गया है.
ब्रेकर पर अनियंत्रित हुई बस
जानकारी के मुताबिक. बस रायसेन जिले के भोपाल रोड पर बसे ग्राम खरवाई के घाट पर बने ब्रेकर पर अनियंत्रित हो गई. जिसके चलते लगभग 20 से अधिक यात्री घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही नजदीकी जिला अस्पताल रायसेन से एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. मौके पर अनुभागीय अधिकारी मुकेश सिंह सहित पुलिस बल पहुंच गया था. घटना के संबंध में सिविल सर्जन रायसेन द्वारा बताया गया कि ''बारातियों से भरी हुई बस अचानक पलट गई थी, इसमें घायल हुए यात्रियों का इलाज रायसेन जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है. वहीं, तीन लोगों को भोपाल रेफर किया गया है.