रायपुर दक्षिण सीट पर हो रहे उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 46.43 फीसदी वोटिंग हुई है.
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव, शाम 6 बजे तक 50.50 फीसदी मतदान - RAIPUR SOUTH BY ELECTION VOTING
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 13, 2024, 6:43 AM IST
|Updated : Nov 13, 2024, 6:15 PM IST
रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा में वोटिंग के लिए कुल 253 वोटिंग सेंटर्स बनाए गए हैं. यहां सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. जो शाम 6 बजे तक चलेगा. सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सिक्योरिटी फोर्स की कुल पांच कंपनियों की तैनाती की गई है.
रायपुर उपचुनाव के लिए आज छुट्टी: रायपुर दक्षिण सीट पर ऐसे वोटर्स जो इस विधानसभा क्षेत्र में निवास करते हैं. उन्हें वोटिंग के दिन पेड लीव मिलेगी. इस दिन के लिए उनके वेतन में कोई कटौती नहीं होगी. रायपुर जिला प्रशासन ने रायपुर के दक्षिण नगर में रहने वाले सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को छुट्टी देने का ऐलान किया है.
सुनील सोनी और आकाश शर्मा के बीच मुकाबला:रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर भाजपा ने सुनील सोनी को खड़ा किया है. सुनील सोनी पूर्व सांसद है. कांग्रेस ने युवा चेहरा आकाश शर्मा को मैदान में उतारा है. आकाश शर्मा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष है. भूपेश बघेल के करीबी माने जाते हैं.
LIVE FEED
रायपुर दक्षिण उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 46.43 फीसदी वोटिंग
रायपुर दक्षिण सीट पर दोपहर तीन बजे तक 39.23 फीसदी वोटिंग
रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है. यहां शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. दोपहर तीन बजे तक रायपुर दक्षिण सीट पर कुल 39.23 फीसदी वोटिंग हुई है.
रायपुर उपचुनाव वोटिंग: 1 बजे तक 28.37 प्रतिशत मतदान
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. दोपहर 1 बजे तक 28.37 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
यह चुनाव निष्क्रिय वर्सेस सक्रिय के बीच: आकाश शर्मा
रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वह अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे. इस दौरान आकाश शर्मा ने कहा कि यह चुनाव निष्क्रिय वर्सेस सक्रिय के बीच हो रहा है.
रायपुर उपचुनाव वोटिंग: 11 बजे तक 18.73 प्रतिशत मतदान
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. 11 बजे तक 18.73 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने डाला वोट, किया सुनील सोनी की जीत का दावा
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने बूथ क्रमांक 51 में मतदान किया. विधायक मोतीलाल साहू ने सुनील सोनी की ऐतिहासिक जीत का दावा किया. कहा...
रायपुर में सुबह 9 बजे तक 8.23 प्रतिशत मतदान
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. सुबह 9 बजे तक 8.23 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
"बृजमोहन अग्रवाल चुनाव में नहीं है तो कोई फर्क नहीं पड़ता, सभी में वोट डालने को उत्साह"
रायपुर:रायपुर नगर निगम में बनाए गए बूथ क्रमांक 51 पर वोट देने के लिए लोगों की लंबी लाइन नजर आई. मतदान केंद्र पर मौजूद महिला पुरुष वोट डालने अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. इस दौरान ETV भारत से बात करते हुए मतदाताओं ने कहा कि सभी को मतदान जरूर करना चाहिए. कुछ मतदाताओं ने कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा का समर्थन करते हुए युवा प्रत्याशी को जिताने की बात कही तो कुछ मतदाताओं ने भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी का पक्ष लिया.
रायपुर दक्षिण उपचुनाव के साथ आज झारखंड विधानसभा चुनाव का पहला चरण, पीएम मोदी ने की ये अपील
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के साथ झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 43 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है. पहले चरण में रांची जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों समेत कुल 43 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है. इस चरण में कुल 683 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे. करीब 10 हजार चुनाव कर्मियों को मतदान केंद्र पर भेजा गया है. पीएम मोदी ने झारखंड के लोगों से बढ़चढ़ कर वोट देने की अपील की है.
रायपुर दक्षिण उपचुनाव में वोटर आईडी कार्ड के बिना भी कर सकते हैं वोटिंग
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकरछत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अहम जानकारियां दी हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि यदि किसी मतदाता के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो वह आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों और डाकघरों का पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज के जरिए भी वोट डाल सकता है. इसमें शर्त ये है कि मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में होना चाहिए.
रायपुर में वोटिंग शुरू होने से पहले मतदान केंद्रों में लाइन
रायपुर दक्षिण के बूथ क्रमांक 89 और 90 में सुबह 6 बजे से ही वोटर्स की लाइन लग गई. युवा, महिला और बुजुर्ग वोटर सुबह सुबह अपना वोट डालने पहुंचे. बूथ 90 पर पहुंची महिला वोटर रिजवाना अफरोज ने बताया कि उन्हें पहला वोट देना अच्छा लगता है इसलिए वह सबसे पहले वोट देने पहुंची. वहीं युवा वोटर मुस्कान ठाकुर ने बताया कि वह देश के विकास के लिए वोट दे रही है.
रायपुर के मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर मतदान के लिए कुल 253 मुख्य मतदान केंद्र और 13 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक कुल 2 लाख 71 हजार 169 वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इसमें में 1 लाख 33 हजार 800 पुरुष वोटर शामिल हैं. महिला वोटरों की संख्या कुल 1 लाख 37 हजार 317 है. थर्ड जेंडर के 52 मतदाता भी यहां वोट डालेंगे. मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं जहां वोटर वोट कास्ट करने के बाद अपनी सेल्फी ले सकते हैं.
सीएम विष्णुदेव साय की रायपुर दक्षिण के मतदाताओं से अपील
छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर दक्षिण के सभी मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की है. सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा "रायपुर दक्षिण के मतदाताओं से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में भाजपा के पक्ष में मतदान कर विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में भागीदार बनें".