रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान होना है. 23 नवंबर को मतदान के नतीजे घोषित होंगे. जैसे जैसे चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है. वैसे वैसे सियासी गुना गणित भी बीजेपी और कांग्रेस का बढ़ता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी की कोशिश है कि इस सीट पर जीत का सिलसिला बरकरार रहे. जीत का रिकार्ड और बड़ा बने. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट बीजेपी की परंपरागत सीट मानी जाती है. बीजेपी ने जीत के लिए अब यहां 30 बटा 1 का प्लान बनाया है. पार्टी ने तय किया है कि हर तीस वोटर पर एक बीजेपी का नेता लगाया जाएगा.
बीजेपी ने बनाया 30 बटा 1 का प्लान: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सुनील सोनी मैदान में हैं. कांग्रेस की ओर से युवा कांग्रेस नेता आकाश शर्मा मैदान में उतरे हैं. आकाश शर्मा को जिताने के लिए कांग्रेस ने अपने नेताओं की पूरी फौज को मैदान में उतार दिया है. बीजेपी को अपना गढ़ बचाने और रिकार्ड बरकरार रखने की चुनौती है. कांग्रेस के पास मौका है कि वो इस बार बृजमोहन अग्रवाल के चुनाव नहीं लड़ने से इस सीट पर जीत दर्ज करे. दोनों ही पार्टियां जातीय गोलबंदी करने और दूसरे की गोलबंदी को तोड़ने में जुटी हैं.
बीजेपी ने किया जीत का दावा: बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अनुराग अग्रवाल का कहना है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट बीजेपी का अपना घर है. किसी भी कीमत पर हम ये सीट जीतेंगे. बीजेपी ग्राउंड लेवल पर काम करने वाली पार्टी है. हम अपनी तैयारियों में जुटे हैं. हमने जीत के लिए पन्ना प्रमुख तक को तैयार किया है. हर तीस वोटर पर हमारा एक कार्यकर्ता काम करेगा. हम पांच बूथ पर एक केंद्र बनाकर काम कर रहे हैं. संगठन के साथ नेताओं तक को काम पर लगाया गया है. कांग्रेस किसी भी हालत में बीजेपी को टक्कर देने की स्थिति में नहीं है.