रायपुर में जलभराव से निपटने के लिए फुल प्रूफ प्लान, भारी बारिश में सड़कें और कॉलोनियां नहीं डूबने का दावा - waterlogging in Heavyrain - WATERLOGGING IN HEAVYRAIN
waterlogging in Heavyrain मॉनसून के समय रायपुर की निचली बस्तियों में भी पानी भर जाता है. इसके साथ ही मुख्य सड़कों में घुटने तक पानी भरा रहता है. ऐसे में एक बार फिर मॉनसून एक्टिव है.लेकिन इस बार निगम का दावा है कि राजधानी वासियों को जलभराव की स्थिति का सामना नहीं करना होगा. Heavyrain in raipur
जलभराव से निपटने के लिए फुल प्रूफ प्लान (ETV Bharat Chhattisgarh)
रायपुर : रायपुर में अक्सर मॉनसून के वक्त जलभराव की स्थिति देखने को मिलती है.ऐसे में निगम इस बार दावा कर रहा है कि किसी भी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति होने पर आसानी से निपटा जाएगा. इसके लिए निगम ने बड़ी तैयारी कर रखी है.निगम के अधिकारियों की माने तो इस बार युद्ध स्तर पर नाले और नालियों की सफाई हुई है.ऐसे में जल भराव की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी.
नाला और नालियों की हुई सफाई :रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त विनोद पांडेय ने बताया कि बारिश शुरू होने के पूर्व ही नगर निगम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. शहर में 17 बड़े नाला की साफ सफाई का काम पूर्ण करने का दावा कर रही है. इन 17 नालों की सफाई एक बार नहीं बल्कि दोबारा भी कराई गई है. उन्होंने यह भी बताया कि नगर निगम रायपुर क्षेत्र के 70 वार्ड की नालियों की साफ सफाई का काम भी नगर निगम के अमले के द्वारा पूरा कर लिया गया है.
रायपुर में जलभराव से निपटने के लिए फुल प्रूफ प्लान (ETV Bharat Chhattisgarh)
पंप से निगम निकालेगा पानी : अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय ने बताया किकुछ जगहों पर अधिक बारिश होने के कारण कुछ समय के लिए जल भराव जैसी स्थिति भी निर्मित होती है. शहर की सड़क या वार्डों में बारिश के दौरान जल भराव अधिक होता है, तो इसके लिए जोन स्तर पर सभी जोन कार्यालय को पंप रेडी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं. ताकि जल भराव के दौरान पंप के माध्यम से पानी को हटाया जा सके. इसके साथ ही अग्नि शमन के कार्यालय में भी मोटर पंप की व्यवस्था की गई है, ताकि जल भराव की स्थिति से निपटा जा सके.अग्नि शमन कार्यालय में मोटर पंप की व्यवस्था करने के साथ ही कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है. बारिश के दौरान कहीं भी जल भराव की सूचना या शिकायत मिलती है, तो कंट्रोल रूम के नंबर पर फोन करने पर तत्काल लोगों की मदद की जाएगी.
'' जल भराव में नगर निगम अमला और पूरी टीम तैयार और सतर्क है. जोन स्तर पर कुछ शासकीय भवन और सामुदायिक भवनों को आईडेंटिफाई करके रखा गया है. ताकि जहां पर बाढ़ जैसे हालात निर्मित होती है, तो तत्काल वहां के लोगों को सामुदायिक भवन या शासकीय कार्यालय में शिफ्ट किया जा सके." - विनोद पांडेय अपर आयुक्त नगर निगम रायपुर
रायपुर में नहीं है जलभराव की स्थिति : अपर आयुक्त की माने तो राजधानी में ज्यादा जल भराव की स्थिति नहीं है. लेकिन बारिश ज्यादा होने पर सड़कों में जरूर जल भराव जैसी स्थिति निर्मित होती है. लेकिन बारिश बंद होने के बाद नालियों के माध्यम से पानी बह जाता है. राजधानी में दो ऐसे स्थान है. जहां पर बारिश ज्यादा होने के दौरान जल भराव की स्थिति देखने को मिलती है. जिसमें समता कॉलोनी का एरिया और रजबंधा मैदान का एरिया शामिल है. उसके साथ ही राजधानी के कई अन्य जगहों पर भी छोटे-छोटे जगह हैं. जहां पर जल भराव जैसी स्थिति बारिश के दिनों में दिखाई देती है. जहां पर मानसून के समय थोड़ी देर के लिए जल जमाव की स्थिति देखने को मिलती है और कुछ देर के बाद पानी वहां से निकल जाता है.