जयपुर. दक्षिणी पाकिस्तान के अलावा आसपास के क्षेत्र में कम दबाव के क्षेत्र के साथ-साथ उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और उससे सटे दक्षिणी उत्तर प्रदेश में भी गहरा दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके कारण सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. राजस्थान में 16 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है. फिलहाल मध्य प्रदेश के ऊपर एक डीप डिप्रेशन बना हुआ है. इसके अगले 36 घंटे में उत्तर- पश्चिम की ओर बढ़ते हुए पूर्वी राजस्थान की तरफ बढ़ने की संभावना है. इससे अजमेर और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
मौसम का पूर्वानुमान :सोमवार को मौसम की पूर्वानुमान की अगर बात की जाए तो पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने टोंक, बूंदी, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, बाडमेर, जैसलमेर, पाली, राजसमंद, उदयपुर, जालौर और सिरोही जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है. इन सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कोटा, झालावाड़, जयपुर, बारां, सीकर, करौली, सवाईमाधोपुर और नागौर जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी जयपुर में बारिश का दौर रात करीब 1 बजे से जारी है. यहां हल्की हवाओं के साथ हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.
यहां बारिश से बिगड़े हालात : जोधपुर में बीते 24 घंटे से लगातार जारी रख-रख कर बारिश ने हालत चिंताजनक बना दिए हैं. बीती रात बोरानाडा इलाके में एक फैक्ट्री की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन जख्मी हो गए. पश्चिमी राजस्थान के पाली में भी लगातार बारिश जारी है. कई स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया गया है, जबकि अजमेर जालौर बाड़मेर और जैसलमेर जिले में आज स्कूल बंद रहेंगे. भारी बारिश की चेतावनी के बाद कलेक्टर ने यहां अवकाश घोषित किया है. पाली के देसूरी में देर रात से हो रही झमाझम बरसात बारिश के बाद निचले इलाकों में पानी भर चुका है. घाणेराव, देसूरी, सादडी सहित आसपास क्षेत्र में बरसात हो रही है. सादडी के आखरिया चौक पर कई दुकानों में पानी दाखिल हो गया. उधर बालोतरा जिले में सावन के तीसरे सोमवार को लगी बारिश की झड़ी के बाद मौसम सुहाना हो गया. यहां सिवाना और सिणधरी में मेघ जमकर बरस रहे हैं. अजमेर में भी बीते 24 घंटे से लगातार रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. ब्यावर में देर रात से कभी तेज, तो कभी धीमे बारिश हो रही है. यहां सुभाष उद्यान स्थित बिचडली तालाब पर चादर चल गई. जिले के पीसांगन में भी झमाझम बारिश का दौर जारी है. यहां बीती रात 2 बजे से शुरू हुई तेज बारिश के बाद जल भराव हो रहा है.