आगरा में बारिश का कहर (Video credit: ETV Bharat) आगरा/कानपुर/अलीगढ़/हाथरस/फर्रुखाबाद : जिले में बारिश ने कहर मचा दिया है. शहर से देहात तक जलभराव है. आगरा दिल्ली हाईवे पर रुनकता के पास चार फीट तक पानी है. जिससे यातायात भी डायवर्ट करना पड़ा है. शहर में कई गलियां जलमग्न हैं. शहर और देहात में मकान गिरे हैं. गनीमत ये है कि मकानों के मलबे में कोई व्यक्ति नहीं आया, वहीं गुरुवार को जिलाधिकारी की कार भी जलभराव में फंस गई.
आगरा में पिछले 36 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. जलभराव में गुरुवार दोपहर डीएम आगरा भानु चंद्र गोस्वामी की कार फंस गई. डीएम निर्माण श्रमिक और कोविड में अनाथ हुए बच्चों के लिए बने अटल आवासीय विद्यालय कौहरई जा रहे थे. बीच रास्ते में रेलवे अंडरपास में पानी भर गया. जहां पर डीएम की कार फंस गई, जिस पर डीएम ट्रैक्टर से जलभराव पार करके स्कूल पहुंचे. डीएम ने बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. फतेहपुर सीकरी हाईवे पर आंधी- बारिश से गिरे टूटे पेड़ों को हटवाकर यातायात शुरू कराया गया. जिलाधिकारी ने फतेहपुर सीकरी नगर पालिका से ट्रैक्टर पंप मंगाकर पानी निकालने के आदेश दिए.
आगरा में मकान की छत ढही (Photo credit: ETV Bharat) 12 से अधिक मकान गिरे :आगरा में मंगलवार रात से रुक रुककर हो रही बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. बारिश की वजह से पीपल मंडी, काला महल और दरेसी में पांच मकान गिर गए हैं, हालांकि किसी के कोई चोट नहीं आई है. पुराने शहर में बारिश से 7 जर्जर खाली मकान गिर गए. ऐसे ही पिनाहट में पुराने किले की दीवार गिर गई है. कई जगहों पर मकान धंसने की खबर है.
नाले में बहे, मुश्किल से बचे :लोहामंडी में बुधवार रात करीब पौने नौ बजे नाला ओवरफ्लो होने से बाइक सवार दो युवक नाले में बहने लगे. चीख पुकार मची तो स्थानीय लोगों ने डूबने से पहले ही दोनों को सुरक्षित बचा लिया. इधर, टेढ़ी बगिया क्षेत्र में नाला ढहने से सड़क किनारे खड़ा ट्रक नाले में गिर पड़ा. हादसे में ट्रक चालक घायल हुआ है.
बारिश के बाद गिरा खंभा (Photo credit: ETV Bharat) सरकारी दफ्तर खाली :जिले में बुधवार रात और गुरुवार सुबह से रुक रुककर हो रही बारिश से सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी देर से पहुंचे. बारिश की वजह से कर्मचारियों के नहीं पहुंचने से सरकारी कार्यालय खाली हैं. जिला प्रशासन ने खराब मौसम के चलते लोगों से अपील है कि, जर्जर मकान, दीवार, बिजली खंभों से दूर रहें.
बारिश का रेड अलर्ट :मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आगरा मंडल में 11 से 13 सितंबर को भीषण बारिश की चेतावनी जारी की थी. बुधवार सुबह से बारिश की शुरुआत हुई थी. लगातार आसमान से रिमझिम फुहारें बरस रहीं हैं. आसमान में बादल छाएं हैं, जो डरा रहे हैं. गुरुवार सुबह से रुक-रुक कर कभी हल्की तो कभी तेज बारिश हो रही है.
आगरा में सड़कें हुईं जलमग्न (Photo credit: ETV Bharat) फूल गोभी की फसल जलमग्न :जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से खेत जलमग्न हो गए हैं. बाजरा के साथ ही फूल गोभी की फसल जलमग्न हो गई. जिससे किसान परेशान हैं.
स्कूल बंद करने के निर्देश : जिले में 48 घंटे से लगातार बारिश जारी है. जिले में भी 48 घंटे तक बारिश का रेड अलर्ट है, जिसके चलते ही डीएम आगरा भानु चंद्र गोस्वामी ने 12वीं तक के स्कूलों के बंद करने के निर्देश दिए हैं. जिले में 13 सितंबर यानी शुक्रवार को भी स्कूल बंद रहेंगे. डीएम ने सभी सरकारी, गैर सरकारी, प्राइवेट और मिशनरी स्कूलों को आदेश जारी किए हैं.
कानपुर में बारिश के बाद गिरा पेड़ (Photo credit: ETV Bharat)
शहर से देहात तक गिरे मकान :आगरा में बीते 48 घंटे में 160 एमएम से अधिक बारिश हो चुकी है. बारिश के चलते एनसी वैदिक इंटर कॉलेज का भवन भी धराशायी हो गया है. इसके साथ ही कोतवाली थाना क्षेत्र में भी एक मकान गिर गया है. मलबे की चपेट में आने से चार लोग चोटिल हो गए हैं.
फतेहपुर सीकरी के सांसद ने लिखा पत्र :शहर से देहात तक हर ओर बारिश से हाहाकार मचा है. इसके साथ ही खेरागढ़ और आसपास के क्षेत्र में उंटगन नदी का जलस्तर डराने लगा है. शहर की गलियों पर दो से तीन फीट पानी भरा है. आगरा में लगातार हो रही बारिश से अर्जुन नगर में एयरफोर्स स्टेशन के गेट पर पानी भर गया है. फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने जलभराव को लेकर डीएम भानु चंद्र गोस्वामी को पत्र लिखकर बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद होने और पक्के और कच्चे घर गिरने पर राहत कार्य और आर्थिक मदद करने की बात कही है.
कानपुर में बारिश का कहर (Photo credit: ETV Bharat) किसान टोल फ्री नम्बर पर करें कॉल : डीएम भानु चंद्र गोस्वामी और कृषि उप कृषि निदेशक ने किसानों से अपील की है कि, बीमित कृषक कंपनी के टोल फ्री नम्बर पर अपनी शिकायतें दर्ज कराएं. जिससे खरीफ की फसलें जैसे बाजरा, अरहर, धान, तिल, उर्द और मूंग में जलभराव से जो नुकसान हुआ है, उसका मुआवजा मिल सके. आगरा में फसल बीमा के कवरेज के लिए बीमा कम्पनी काम कर रही है. कंपनी का टोल फ्री नम्बर-14447 है.
कानपुर में रिकाॅर्ड की गई 45 मिमी बारिश : चीन से उठा यागी तूफान का कहर पूरे भारत में देखने को मिल रहा है. कानपुर में भी इसका असर देखा जा रहा है. सोमवार से शुरू हुई इस बारिश का सिलसिला बुधवार देर रात तक भी जारी रहा. मौसम विभाग की मानें तो अभी तक 45 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गई है. गुरुवार की सुबह से भी कानपुर में जोरदार बारिश हो रही है. वहीं, लगातार हो रही बारिश के चलते सड़कें भी पूरी तरीके से जलमग्न हो चुकी हैं. मौसम विभाग की मानें तो अगले 4 दिनों तक बारिश का यह सिलसिला ऐसे ही जारी रहेगा.
अलीगढ़ में बाढ़ जैसे हालात (Photo credit: ETV Bharat) मौसम विभाग का अनुमान औसत से ज्यादा हुई बारिश :चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन सुनील पांडे के मुताबिक, कानपुर में औसतन 9.7 मिमी बारिश दर्ज की जाती है. हालांकि, मंगलवार को औसतन 15.5 में बारिश रिकाॅर्ड की गई जोकि 60 फीसदी ज़्यादा रही. कानपुर शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश का कहर लगातार जारी है. ऐसा माना जा रहा है, कि इस बारिश की वजह से इस बार धान की फसल को काफी ज्यादा फायदा हो सकता है.
बारिश के कारण कई इलाकों में गिरे पेड़ :बुधवार देर रात से हो रही बारिश के बाद शहर के अलग-अलग इलाकों में पेड़ गिर गए. गुरुवार को बारिश के कारण बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना जाने वाली रोड पर पेड़ गिर गया, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन सड़क पर पेड़ गिर जाने के कारण लोगों को काफी ज्यादा आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा, वहीं किदवई नगर इलाके में खंभा गिर जाने से काफी देर तक बिजली आपूर्ति भी बाधित रही. वहीं, ककवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा स्थित कृषि रक्षा इकाई के सामने बना हनुमान मंदिर बारिश के चलते धराशायी हो गया, गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई.
अलीगढ़ में बाढ़ जैसे हालात, घरों घुसा बारिश का पानी :जिले में लगातार 24 घंटे से हो रही बारिश के बाद से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. अलीगढ़ थाना दिल्ली गेट एडीए कॉलोनी शाहजमल में भारी बारिश के चलते लोग पलायन करने को मजबूर हो गए हैं, वहीं इलाकों में जलभराव के चलते लोग घरों में कैद हो गए हैं. बारिश का पानी लोगों के घरों के अंदर घुस गया है. लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन और नगर निगम टीम से कोई मदद नहीं मिल पा रही है. पूरे मामले पर एडीए कॉलोनी के स्थानीय निवासी इमरान, शाकिर, अरशद सैफी ने बताया कि अलीगढ़ के शाह जमाल एडीए कॉलोनी भुजपुरा, ऊपरकोट, कोतवाली नगर व बन्ना देवी क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में जल भराव की समस्या बनी हुई है. यह वह रास्ते हैं, जहां से होकर आसपास की कॉलोनी के लोग गुजरा करते हैं. एक लाख से भी ज्यादा आबादी के क्षेत्र में वीआईपी इलाकों में भी जलभराव की समस्या बनी हुई है. स्थानीय पार्षद हारून अहमद ने बताया कि इलाके में लगे पंप को चला दिया गया है, जिससे पानी निकाला जा रहा है. इलाके का निरीक्षण किया जा रहा है. प्रशासन से बात हुई है, जल्द ही राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी.
जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश (Photo credit: ETV Bharat) हाथरस में दीवार गिरने से कई घायल :जिले में पिछले करीब 32 घंटे से हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लगातार हो रही बारिश से जिले में कई जगह मकान व दीवारें गिर गई हैं. इस दौरान कुछ लोग घायल भी हुए हैं, वहीं दीवार गिरने से कुछ पशुओं की मौत भी हुई है. बालपट्टी, खोड़ा हजारी में एक झुग्गी के गिरजाने से उसमें परिवार के तीन लोग दब गए, जिसमें चंदन और उसकी दो बेटियां कल्पना (7) व शबनम (4) घायल हो गईं. तीनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, मुरसान क्षेत्र के गांव लुहेटा में एक मकान गिरने से दो बच्चे घायल हो गए. गांव में रमेशचंद्र का मकान है. जहां पड़ोस के दो बच्चे किसी काम से आए हुए थे, तभी मकान का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया. जिसके नीचे योगेश (16) और आरती (14) दबने से घायल हो गए. दोनों का निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है, वहीं सहपऊ के गांव चंदवारा में एक 30 फीट ऊंची और 4 फुट चौड़ी कच्ची दीवार गिरने से उसके सहारे बैठे 7 पशुओं की मौत हो गई, जिनमें दो पशु घायल हो गए. जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉ. नीता जैन ने बताया कि सुबह एक झुग्गी गिरने से एक पिता और दो बच्चे घायल हुए थे, जिन्हें अस्पताल लाया गया था, उनका इलाज चल रहा है. इस मामले में सादाबाद के सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि मकान का कुछ हिस्सा गिरा है. घायलों के बारे में अभी उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है.
फर्रुखाबाद में नर्सरी से 12वीं तक विद्यालय बंद, डीएम ने दिए आदेश : यूपी के कई जिलों में लगातार गुरुवार को भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. फर्रुखाबाद में भारी बारिश की संभावना के चलते डीएम की ओर से 12 व 13 सितंबर को सभी बोर्ड के स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. इस संबंध में डीएम डॉ वीके सिंह ने गुरुवार 4 बजे के बाद आदेश जारी कर दिया है. डीएम का आदेश है कि बुधवार को निरंतर वर्षा होती रही. ऐसे में गुरुवार को मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी के अनुसार भारी वर्षा की सम्भावना के चलते जिले के सभी बोर्ड के विद्यालयों का अवकाश घोषित कर दिया गया है. 12 और 13 सितंबर को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल (नर्सरी से 12वीं तक) बंद रहेंगे. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.
फिरोजाबाद में बारिश के चलते लोग पलायन को मजबूर : यूपी में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. शहर में तमाम इलाके तो ऐसे हैं जो निचले हैं, जहां घरों में पानी भर गया है और लोग या तो सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट हो गए हैं या फिर रिश्तेदारों के घर चले गए हैं. सबसे ज्यादा बुरी हालत शहर की नई आबादी की है. बरसात के मद्देनजर गुरुवार को स्कूल कॉलेजों की भी छुट्टी रही. शहर के रामगढ़ इलाके कश्मीरी गेट, उर्दू नगर, हस्मत नगर, मोमिन नगर, नई आबादी रामगढ़, दीदामई, अब्बास नगर, बारह बीघा ऐसे इलाके हैं जो निचली आबादी है और यहां लोगों के घर मे भी पानी भर गया है. कर्बला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने कहा है कि नगर निगम को चाहिए कि इन इलाकों से जल निकासी का इंतजाम कराया जाए. उन्होंने बताया कि घरों में जलभराव होने के कारण कई परिवार या तो रिश्तेदारी में चले गए है या फिर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं.
कासगंज में मूसलाधार बारिश, दीवार गिरने से चाचा-भतीजे की मौत:पटियाली तहसील क्षेत्र के ग्राम श्री नगला में मूसलाधार बारिश के कारण दो दीवारें गिर गयीं. इसमें चाचा राम किशोर पुत्र गोविंद राम और उनके भतीजे छोटे लाल पुत्र दामोदर की मौत हो गयी. मलबे में दबने से तीन अन्य लोग घायल हो गये. बदायूं जनपद की दातागंज तहसील क्षेत्र ग्राम नगरिया अभय में अचानक से एक मकान की दीवार गिर गई. इसमें 9 लोग घायल हो गये.
यह भी पढ़ें : यूपी में मानसूनी कर्फ्यू; 24 घंटे में 75% ज्यादा बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अगले 2 दिन मूसलाधार बरसात का अलर्ट, 72 जिलों में गिरेगी बिजली - UP Weather Latest Updates
यह भी पढ़ें : यूपी में आफत की बारिश; टापू पर फंसे बच्चे, झांसी-अलीगढ़ में मकान गिरे, एक की मौत 6 घायल, ट्रेनों में लगे ब्रेक - UP Weather News