चंडीगढ़: मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो रहा है. जिसके चलते आज करनाल, यमुनानगर और पंचकूला में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून के इस सीजन में सामान्य से तीन प्रतिशत बारिश कम हुई है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले दो दिन हरियाणा का मौसम शुष्क रहेगा. जिसके चलते दिन का तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है.
हरियाणा में मानसून फिर होगा एक्टिव: 25 सितंबर तक हरियाणा में मानसून की सक्रियता कम रहेगी. जिसके चलते ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, फतेहाबाद और सिरसा में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है. 29 सितंबर 2024 के बाद से हरियाणा में मानसून एक बार फिर से एक्टिव होने की संभावना है.