चंडीगढ़: अगस्त महीने की शुरुआत हरियाणा में बारिश (Rain in Haryana) से हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक एक बार फिर से हरियाणा में मानसून रफ्तार पकड़ रहा है. जिसके चलते 16 जिलों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक वीरवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी, रेवाड़ी, झज्जर, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, करनाल, कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर में बारिश हो सकती है.
हरियाणा में बारिश की चेतावनी: बुधवार को हरियाणा के कई जिलों में हुई बारिश के बाद मौसम में काफी बदलाव (Haryana Weather Update) आया है. भारतीय मौसम विभाग ने 3 अगस्त तक बारिश की चेतावनी जारी की है. बारिश के साथ राज्य में कई जगहों पर भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है.
कहां कितनी बारिश? बुधवार को हरियाणा के हिसार में सबसे ज्यादा 15.0 एमएम बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा चंडीगढ़ में 13.0 एमएम, जींद में 12.5 एमएम, अंबाला और 12.0 एमएम, करनाल में 11.0 एमएम, सिरसा में 10 एमएम बारिश दर्ज की गई. बारिश के चलते कई शहरों में जलभराव की स्थिति भी देखी गई. हरियाणा के झज्जर जिले में भारी बारिश के चलते जलभराव की समस्या लोगों को हुई.
बुधवार को गुरुग्राम में 119.5 एमएम बारिश दर्ज की गई. जिसके चलते गुरुग्राम में जलभराव (WaterLogging in Haryana) से लोगों को परेशानी हुई. जलभराव की वजह से दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर लंबा जाम देखने को मिला. अलावा फरीदाबाद में भी बारिश से जलभराव की स्थिति बनी रही.
गुरुग्राम बारिश के चलते लगा जाम: बारिश से गुरुग्राम के बिलासपुर चौक पर जलभराव की सूचना है. जिसके चलते यातायात बाधित हो रहा है. लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए सामान्य से अधिक समय लग रहा है. गुरुग्राम पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वो सहयोग करें और अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं.
हरियाणा का तापमान: हरियाणा में मानसून (Monsoon in Haryana) का सीजन और बारिश होने के बाद भी गर्मी और उमस का सितम जारी है. बुधवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान सिरसा में 41.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा हिसार में 40.4 डिग्री सेल्सियस, महेंद्रगढ़ में 39.6 डिग्री सेल्सियस, रोहतक में 39.2 डिग्री सेल्सियस, रेवाड़ी में 39.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा,दिल्ली NCR में जबर्दस्त बारिश, सड़कें हुई लबालब, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट - Monsoon in Haryana Delhi NCR