कोरबा: कोरबा में बारिश के बीच नदी और एनीकट में जल स्तर बढ़ गया है. हसदेव नदी एनीकट और नहर से दो शवों निकाले गए हैं. एसडीआरएफ ने दोनों शवों को बरामद किया है. उरगा के गांव कनबेरी के हसदेव नदी में बने एनीकट से एक शव को बरामद किया गया है. जबकि कुदुरमाल के बरीडीह पुल से एक बुजुर्ग महिला की लाश बरामद की गई है.
मृतकों की हुई पहचान: बरीडीह पुल और एनीकट से जो लाश बरामद की गई है उसकी पहचान कर ली गई है. हसदेव नदी के एनीकट से जिस शख्स की लाश मिली है उसकी पहचान धर्मवीर सोनी के तौर पर हुई है. वह राताखार का निवासी था. बरीडीह पुल के पास से जिस बुजुर्ग महिला का शव मिला है उसकी पहचान गुरुवारिन बाई के तौर पर हुई है. महिला 27 जुलाई को अपने घर से खेत की ओर जाने के लिए निकली थी. उसके बाद से वह लापता थी. महिला की गुमशुदगी को लेकर थाने में केस दर्ज किया गया था. पुलिस के मुताबिक नहाते समय महिला का पैर फिसल गया और वह डूब गई. जिससे मौत हो गई. जांच के बाद मौत की असली वजह का पता चल पाएगा.