उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 29 अप्रैल को बदलेगा मौसम, गढ़वाल के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना - Uttarakhand weather update

Uttarakhand weather update, rain in uttarakhand उत्तराखंड में 29 अप्रैल को मौसम का मिजाज बदलेगा. 29 अप्रैल को उत्तराखंड के गढ़वाल रीजन के कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है.

Etv Bharat
उत्तराखंड में 29 अप्रैल को बदलेगा मौसम

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 27, 2024, 3:17 PM IST

Updated : Apr 27, 2024, 3:24 PM IST

उत्तराखंड में 29 अप्रैल को बदलेगा मौसम

देहरादून: उत्तराखंड के गढ़वाल रीजन में आज हल्की बारिश के साथ ही थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी का मौसम बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक 29 अप्रैल को एक बार फिर प्रदेश का मौसम बदलने जा रहा है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज लोअर कुमाऊं रीजन में बारिश की कोई खास एक्टिविटी देखने को नहीं मिलेगी. उन्होंने बताया मौसम बदलने से बीते 24 घंटे में मैदानी जिलों में अधिकतम तापमान 37 से लेकर 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा आज हुई बारिश की एक्टिविटी की वजह से तापमान कम होने के आसार हैं. इसी तरह मौसम बदलने से प्रदेश के पर्वतीय जिलों में तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान हैं. विक्रम सिंह के अनुसार 29 अप्रैल को प्रदेश में मौसम बदलेगा. जिसके बाद गढ़वाल रीजन के कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ही ओलावृष्टि, थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी का अनुमान है. 30 अप्रैल को बारिश की एक्टिविटी कम हो जाएगी. आने वाले मौसम को देखते हुए अगले तीन से चार दिन तापमान बढ़ने के आसार कम हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक आज हुई बारिश की वजह से फॉरेस्ट फायर में कुछ खास राहत नहीं मिलने वाली है. गढ़वाल के क्षेत्र में मौसम की लाइट एक्टिविटी के कारण वनों में लगी आग पर थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है.मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा आने वाले दिनों में होने वाली बारिश से लोगों को कुछ राहत मिल सकती है.

पढ़ें-उत्तराखंड में मौसम का बदला मिजाज वन विभाग को देगा राहत, बारिश से शांत होगी जंगलों की आग! - Uttarakhand Forest Fire

Last Updated : Apr 27, 2024, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details