देहरादून: उत्तराखंड के गढ़वाल रीजन में आज हल्की बारिश के साथ ही थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी का मौसम बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक 29 अप्रैल को एक बार फिर प्रदेश का मौसम बदलने जा रहा है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज लोअर कुमाऊं रीजन में बारिश की कोई खास एक्टिविटी देखने को नहीं मिलेगी. उन्होंने बताया मौसम बदलने से बीते 24 घंटे में मैदानी जिलों में अधिकतम तापमान 37 से लेकर 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा आज हुई बारिश की एक्टिविटी की वजह से तापमान कम होने के आसार हैं. इसी तरह मौसम बदलने से प्रदेश के पर्वतीय जिलों में तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान हैं. विक्रम सिंह के अनुसार 29 अप्रैल को प्रदेश में मौसम बदलेगा. जिसके बाद गढ़वाल रीजन के कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ही ओलावृष्टि, थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी का अनुमान है. 30 अप्रैल को बारिश की एक्टिविटी कम हो जाएगी. आने वाले मौसम को देखते हुए अगले तीन से चार दिन तापमान बढ़ने के आसार कम हैं.