चंडीगढ़: हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी है. आज फिर मौसम विभाग ने हरियाणा के 7 जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और तूफान की संभावना जताई है. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक करनाल, इंद्री, रादौर, जींद, असंध, कैथल, नीलोखेड़ी, नरवाना, कलायत, थानेसर, गुहला, पिहोवा, शाहबाद, अंबाला, जगाधरी, नारायणगढ़ और पंचकूला के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने, ओलावृष्टि के साथ मध्यम तूफान की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश और ओलावृष्टि के साथ हरियाणा में तूफान की भी संभावना है. सूबे में हवा की गति 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.
हरियाणा में बारिश का अलर्ट: ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 29 दिसंबर तक हरियाणा में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने 29 दिसंबर तक हरियाणा में तूफान की भी चेतावनी जारी की है. घने कोहरे का अलर्ट भी मौसम केंद्र चंडीगढ़ ने जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में हरियाणा का मौसम तेजी से बदल रहा है. जिसके चलते ठंड में अचानक से और इजाफा हो सकता है.