चंडीगढ़/अंबाला: मौसम विभाग ने अंबाला में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक बारिश के दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग ने पंचकूला, यमुनानगर, करनाल और कुरुक्षेत्र के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में बारिश का सिलसिला आगामी दो दिन तक जारी रह सकता है.
हरियाणा में बारिश का अलर्ट: बुधवार को हरियाणा के कई जिलों में बारिश हुई. जिसके चलते अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई. बीते 24 घंटों में पंचकूला में 31.00 एमएम बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा देर रात अंबाला में मूसलाधार बारिश हुई. जिसके चलते गलियां और सड़कें जलमग्न हो गई. बारिश ने किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है, क्योंकि धान की फसल पक कर तैयार है. एक बार फिर मौसम विभाग के हरियाणा में बारिश के अलर्ट से किसानों की चिंता बढ़ गई है.