उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे ने दरभंगा नई दिल्ली समेत कई ट्रेनों को किया री-शेड्यूल, रेलवे यात्री जान लें क्या है नया समय - Railways rescheduled trains - RAILWAYS RESCHEDULED TRAINS

दाउदपुर स्टेशन पर इंजीनियरिंग का कार्य होना है. इससी वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों को री-शेड्यूल कर दिया है. इससे कई ट्रेनों का समय बदल गया है. 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक यह सिलसिला जारी रहेगा.

कई ट्रेनों का समय बदला.
कई ट्रेनों का समय बदला. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 7:52 AM IST

लखनऊ :रेलवे प्रशासन दाउदपुर स्टेशन पर इंजीनियरिंग का कार्य करवाएगा. इसके चलते ट्रेनों को री-शेड्यूल कर नियंत्रित तरीके से चलाने का फैसला लिया गया है. 02569 दरभंगा नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 2 अक्टूबर को दरभंगा से 50 मिनट री-शेड्यूल कर चलाई जाएगी. 05443 छपरा कचहरी मऊ अनारक्षित स्पेशल छह अक्टूबर को छपरा कचहरी से 45 मिनट, 05155 छपरा गोरखपुर अनारक्षित विशेष ट्रेन भी छह को छपरा से 30 मिनट और 14617 पूर्णिया कोटे अमृतसर एक्सप्रेस छह को पूर्णिया कोटे से एक घंटे री-शेड्यूल कर चलाई जाएगी.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 15027 सम्बलपुर गोरखपुर एक्सप्रेस दो अक्टूबर को पूर्व मध्य रेलवे में 20 मिनट और 02563 बरौनी नई दिल्ली स्पेशल गाड़ी भी दो को मार्ग में 20 मिनट नियंत्रित कर संचालित होगी. री-शेड्यूल का मतलब ट्रेनें अपने निर्धारित समय से नहीं चलेंगी. इन्हें देरी से स्टेशन से प्रस्थान कराया जाएगा.

हावड़ा-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल हो हरी झंडी :त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा व हरिद्वार के लिए स्पेशल ट्रेनों के संचालन को रेलवे ने गुरुवार को हरी झंडी दे दी है. इसके अलावा चार ट्रेनों में स्लीपर के अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 04312 हरिद्वार हावड़ा स्पेशल 10, 17, 24, 31 अक्टूबर, सात व 14 नवंबर को हरिद्वार से दोपहर 12:30 बजे चलकर लखनऊ में रात 11 बजे और हावड़ा में अगली शाम 5:10 बजे पहुंचेगी.

वापसी में 04311 हावड़ा हरिद्वार स्पेशल 11, 18, 25 अक्टूबर, पहली, आठ व 15 नवंबर को हावड़ा से शाम सात बजे चलकर लखनऊ में दोपहर 10:40 बजे पहुंचेगी, जबकि हरिद्वार में रात 11:30 बजे पहुंचेगी. ट्रेन में थर्ड एसी के 15 कोच रहेंगे. 04058 आनंद विहार मुजफ्फरपुर स्पेशल 24, 28, 31 अक्टूबर और चार, सात, 11 व 14 नवंबर को आनंद विहार से रात सवा 11 बजे चलकर लखनऊ सुबह 9:25 बजे और मुजफ्फरपुर रात सवा नौ बजे पहुंचेगी. वापसी में 04057 मुजफ्फरपुर आनंद विहार स्पेशल 25, 29 अक्टूबर, एक, पांच, आठ, 12, 15 नवंबर को मुजफ्फरपुर से रात 11 बजे चलकर लखनऊ अगली सुबह 110:50 बजे और आनंद विहार रात 11:30 बजे पहुंचेगी. ट्रेन में थर्ड एसी के 16 कोच लगाए जाएंगे.

ढंडारी कलां स्टेशन पर बढ़ा ट्रेनों के ठहराव का समय : रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे के ठंडारी कलां स्टेशन पर जिन ट्रेनों का स्टॉपेज दिया गया था, उसकी अवधि में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 22424 अमृतसर गोरखपुर एक्सप्रेस की ठंडारी कला स्टेशन पर ठहराव की अवधि 29 दिसंबर तक बढ़ाई गई है. यह ट्रेन टंडारी कलां स्टेशन पर दोपहर 3:05 बजे पहुंचती है. 14604 अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस का टंडारी कलां स्टेशन पर ठहराव 25 दिसंबर तक रहेगा. ट्रेन स्टेशन पर शाम पौने चार बजे पहुंचती है. 15332 अमृतसर सहरसा एक्सपेस टंडारी कला स्टेशन पर 30 दिसंबर तक रुकेगी. ट्रेन स्टेशन पर रात 8:35 बजे पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें :लखनऊ में 19.77 लाख के 139 प्लॉटों की ई नीलामी, कैसे कराएं LDA में रजिस्ट्रेशन जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details