दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे का खास इंतजाम, स्टेशन पर बनाए गए प्रतीक्षा कक्ष

-दिवाली के मोके पर 3500 से अधिक स्पेशल ट्रेनें -त्योहार सीजन में रेलवे की ओर से विशेष सुविधाएं -महत्वपूर्ण स्टेशनों पर प्रतीक्षा कक्षा बनाए हैं.

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे का खास इंतजाम, स्टेशन पर बनाए गए प्रतीक्षा कक्ष
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे का खास इंतजाम, स्टेशन पर बनाए गए प्रतीक्षा कक्ष (Etv bharat)

By IANS

Published : 5 hours ago

नई दिल्ली: हर बार की तरह इस बार भी त्योहारी सीजन में ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बहुत अधिक है. इस बार अलग-अलग स्टेशनों में रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों का खास ख्याल रखा जा रहा है. इसी कड़ी में देश के सबसे व्यस्ततम स्टेशन में से एक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए खास तैयारी की गई है.

सीपीआरओ उत्तरी रेलवे हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि पिछली बार रेलवे ने जो इंतजाम किए थे, उससे सीखते हुए इस बार और व्यापक और बेहतर इंतजाम किए गए हैं. अगर स्पेशल ट्रेन की बात की जाए तो जहां पिछली बार 1000 स्पेशल ट्रेन चली थी, वहीं इस बार 3,500 से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं.

उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण स्टेशन पर प्रतीक्षा कक्ष बनाया गया है, जो पिछली बार की तुलना में आकार में ज्यादा बड़ा है. होल्डिंग एरिया वो एरिया है, जहां पर लोग अपनी ट्रेनों का इंतजार करते हैं. यहां पर लोगों को खान-पान और पीने के पानी की पूरी सुविधा दी गई है. इसके अलावा टिकट और ट्रेनों की जानकारी की सुविधा दी गई है.

हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से पिछली बार की तुलना में करीब 30 प्रतिशत अधिक दिल्ली एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा आरपीएफ के सुरक्षा बलों की संख्या भी पिछली बार की तुलना में करीब 30 से 40 प्रतिशत बढ़ाई गई है. उन्होंने बताया कि पहले दो जनरल कोच ट्रेन के आगे और दो जनरल कोच ट्रेन के पीछे लगते थे, लेकिन, अब चारों कोच को ट्रेन के पीछे की तरफ लगाया गया है, जिससे की लोगों को असुविधा हो.

लेह से बनारस की ओर जाने वाले एक यात्री ने रेलवे के सुविधा की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पहले बहुत भीड़ देखने को मिलती थी, लेकिन, इस बार व्यवस्था बहुत सही है. सारी चीजें कंट्रोल में है. दीपावली के समय पहले जहां दिक्कत होती थी, इस बार उसमें बहुत सुधार लाया गया है. कई जगह पूछताछ केंद्र बनाए गए हैं, ताकि अगर किसी को कुछ जानकारी लेनी है तो आसानी से ले सके.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details