नई दिल्ली: हर बार की तरह इस बार भी त्योहारी सीजन में ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बहुत अधिक है. इस बार अलग-अलग स्टेशनों में रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों का खास ख्याल रखा जा रहा है. इसी कड़ी में देश के सबसे व्यस्ततम स्टेशन में से एक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए खास तैयारी की गई है.
सीपीआरओ उत्तरी रेलवे हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि पिछली बार रेलवे ने जो इंतजाम किए थे, उससे सीखते हुए इस बार और व्यापक और बेहतर इंतजाम किए गए हैं. अगर स्पेशल ट्रेन की बात की जाए तो जहां पिछली बार 1000 स्पेशल ट्रेन चली थी, वहीं इस बार 3,500 से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं.
उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण स्टेशन पर प्रतीक्षा कक्ष बनाया गया है, जो पिछली बार की तुलना में आकार में ज्यादा बड़ा है. होल्डिंग एरिया वो एरिया है, जहां पर लोग अपनी ट्रेनों का इंतजार करते हैं. यहां पर लोगों को खान-पान और पीने के पानी की पूरी सुविधा दी गई है. इसके अलावा टिकट और ट्रेनों की जानकारी की सुविधा दी गई है.