कोटा : रेलवे की रुटीन में चल रही रेलगाड़ियों में लंबी वेटिंग देखने को मिलती है. इसलिए रेलवे गर्मी की छुट्टियां और सीजन को देखते हुए समर स्पेशल रेलगाड़ियां शुरू करता है. इन ट्रेनों की समय सीमा जुलाई में समाप्त होने वाली थी, लेकिन आने वाले दिनों में राखी और अन्य त्योहार भी आने वाले हैं. ऐसे में यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे ने 12 समर स्पेशल ट्रेन की समय अवधि बढ़ाई है. इन ट्रेनों में कोटा से बड़ोदरा, मऊ, अहमदाबाद, पटना, वैष्णो देवी, मुंबई, वाराणसी और काठगोदाम जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं. इनमें कुछ ट्रेनों को सितंबर और कुछ को दिसंबर तक बढ़ाया गया है, जिससे यात्रियों को वेटिंग का सामना नहीं करना पड़ेगा.
कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी रोहित मालवीय ने बताया कि रेल प्रशासन ने अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा होकर संचालित 6 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि को बढ़ाया गया है. पहले जारी अधिसूचना के अनुसार ये स्पेशल ट्रेन 31 जुलाई तक ही संचालित की जानी थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है.