राजस्थान

rajasthan

ट्रेन में वेटिंग झेल रहे यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे की इन 12 स्पेशल ट्रेनों में मिलेगा 'टिकट' - Summer Special Trains

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 1, 2024, 8:10 PM IST

रेलवे ने गर्मी की छुट्टियां और सीजन को देखते हुए समर स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की थी. इन ट्रेनों की समय सीमा समाप्त होने वाली थी, लेकिन आने वाले दिनों में राखी और अन्य त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने 12 समर स्पेशल ट्रेन की समय अवधि बढ़ाई है.

रेलवे ने 12 समर स्पेशल ट्रेनों की बढ़ाई अवधि
रेलवे ने 12 समर स्पेशल ट्रेनों की बढ़ाई अवधि (ETV Bharat File Photo)

कोटा : रेलवे की रुटीन में चल रही रेलगाड़ियों में लंबी वेटिंग देखने को मिलती है. इसलिए रेलवे गर्मी की छुट्टियां और सीजन को देखते हुए समर स्पेशल रेलगाड़ियां शुरू करता है. इन ट्रेनों की समय सीमा जुलाई में समाप्त होने वाली थी, लेकिन आने वाले दिनों में राखी और अन्य त्योहार भी आने वाले हैं. ऐसे में यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे ने 12 समर स्पेशल ट्रेन की समय अवधि बढ़ाई है. इन ट्रेनों में कोटा से बड़ोदरा, मऊ, अहमदाबाद, पटना, वैष्णो देवी, मुंबई, वाराणसी और काठगोदाम जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं. इनमें कुछ ट्रेनों को सितंबर और कुछ को दिसंबर तक बढ़ाया गया है, जिससे यात्रियों को वेटिंग का सामना नहीं करना पड़ेगा.

कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी रोहित मालवीय ने बताया कि रेल प्रशासन ने अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा होकर संचालित 6 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि को बढ़ाया गया है. पहले जारी अधिसूचना के अनुसार ये स्पेशल ट्रेन 31 जुलाई तक ही संचालित की जानी थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-भगत की कोठी से बेंगलुरु के बीच रविवार से चलेगी एसी समर स्पेशल वीकली ट्रेन - AC Summer Special Train

यहां पर देखें किन ट्रेनों की बढ़ी है समय सीमा

ट्रेन नंबरकहां से कहांदिनकब तक
09195 वड़ोदरा-मऊ स्पेशल शनिवार 28 सितंबर
09195 मऊ-वड़ोदरा स्पेशल प्रत्येक रविवार 29 सितंबर
09417 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल सोमवार 30 सितंबर
09418 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल मंगलवार 1 अक्टूबर
09097 बांद्रा टर्मिनल-श्री माता वैष्णों देवी कटरा स्पेशल रविवार 29 दिसंबर
09098 श्री माता वैष्णों देवी कटरा-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल मंगलवार 31 दिसंबर
09183 मुंबई-बनारस स्पेशल बुधवार 25 दिसंबर
09184 बनारस-मुंबई स्पेशल शुक्रवार 27 दिसंबर
09309 इंदौर-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल शुक्रवार व रविवार 29 दिसंबर
09310 हजरत निजामुद्दीन-इन्दौर स्पेशल सोमवार व शनिवार 30 दिसंबर
09075 मुंबई-काठगोदाम स्पेशल बुधवार 25 दिसंबर
09076 काठगोदाम-मुंबई स्पेशल गुरुवार 26 दिसंबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details