लखनऊ: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ कानपुर रेलखंड के जैतीपुर स्टेशन पर लूप लाइन निर्माण की वजह से छह से 14 अगस्त तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा. इस बीच आठ ट्रेन निरस्त रहेंगी. कई ट्रेनें रोक कर चलाई जाएंगी, तो कई ट्रेनों का रास्ता भी बदल जाएगा. ऐसे में यात्रा करने से पहले अपनी ट्रेन और उसकी समयसारिणी और रूट जरूर चेक कर लें.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि 12, 13 और 14 अगस्त को 01823 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी चारबाग पैसेंजर, 14124 कानपुर प्रतापगढ़ इंटरसिटी, 14123 प्रतापगढ़ कानपुर इंटरसिटी, 04297 उतरेटिया कानपुर मेमू, 04296 कानपुर उतरेटिया मेमू कैंसिल रहेंगी.
12 व 13 अगस्त को 05380 कासगंज लखनऊ स्पेशल और 05379 लखनऊ कासगंज स्पेशल कैंसिल रहेगी. 14 अगस्त को 12180 आगरा फोर्ट लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी, 12179 लखनऊ जंक्शन आगरा फोर्ट इंटरसिटी निरस्त रहेंगी. छह अगस्त को 09111 वडोदरा गोरखपुर स्पेशल कानपुर सेंट्रल से 80 मिनट व 14124 कानपुर प्रतापगढ़ इंटरसिटी कानपुर सेंट्रल से आधे घंटे रोककर चलाई जाएगी.
सात अगस्त को 04137 बरौनी समर स्पेशल कानपुर सेंट्रल से 140 मिनट, नौ अगस्त को 11124 बरौनी ग्वालियर मेल व 15269 साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस बाराबंकी स्टेशन पर क्रमशः 50 व 40 मिनट रोककर चलाई जाएंगी. 11 अगस्त को 04296 कानपुर उतरेटिया मेमू, 12522 राप्तीसागर एक्सप्रेस, 19409 अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस, 01823 वीरागंना लक्ष्मीबाई चारबाग पैसेंजर कानपुर सेंट्रल से देरी से रवाना होगी. 12 व 13 अगस्त को 12594 भोपाल लखनऊ जंक्शन गरीबरथ और 19715 जयपुर गोमतीनगर एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल से रोककर संचालित की जाएगी.