रायगढ़: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के कई रंग देखने को मिल रहे हैं. बीजेपी ने रविवार को प्रत्याशियों की घोषणा में कई अहम फैसले लिए हैं. रायगढ़ से बीजेपी ने चाय बेचने वाले जीववर्धन चौहान को महापौर का प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी के इस फैसले की हर ओर चर्चा हो रही है. बीजेपी नेताओं ने इस फैसले का उदाहरण देते हुए कहा कि बीजेपी में कार्यकर्ताओं की मेहनत का ध्यान रखा जाता है. उन्हें उनकी काबलियत के आधार पर मौका दिया जाता है. जिसकी वजह से वह अपने राजनीतिक करियर में आगे बढ़ सके
जीववर्धन तीन दशक से बेच रहे चाय: जीववर्धन तीन दशक से चाय बेच रहे हैं और बीजेपी से जुड़े हुए हैं. उन्होंने बीजेपी की तरफ से रायगढ़ नगर निगम के मेयर पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर आलाकमान का शुक्रिया किया. उन्होंने कहा कि इस फैसले पर मुझे यकीन नहीं हुआ. जब कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मुझे यह जानकारी दी तो काफी खुशी हुई. अब मैं चुनाव की तैयारियों में जुट गया हूं.
मुझे यह जानकारी मिली कि रायगढ़ मेयर पद के लिए एक चाय बेचने वाले को उम्मीदवार बनाया गया है, तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ. मैं लंबे समय से संघ से जुड़ा हुआ हूं. मैं अपनी खुशी को रोक नहीं पा रहा हूं. मैं संघ, भाजपा और मंत्री ओपी चौधरी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझ जैसे गरीब व्यक्ति को यह मौका दिया.- जीववर्धन चौहान, बीजेपी मेयर प्रत्याशी, रायगढ़ नगर निगम