नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा प्राधिकरण के तत्कालीन ओएसडी रविंद्र सिंह यादव (वर्तमान में निलंबित) के घर व ठिकानों पर विजिलेंस की टीम ने 12 घंटे तक छापेमारी की है. इस दौरान उनके नोएडा स्थित सेक्टर 47 आलीशान मकान में छापेमारी की गई और जसवंत नगर इटावा में उनके बेटे के नाम पर चल रहे स्कूल में भी सर्च अभियान चलाया गया.
घर से लाखों का सामान बरामद: रविंद्र सिंह यादव पर 2012 से 2017 तक रिश्वत लेकर संपत्ति बनाने का आरोप है. आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार को लेकर रविंद्र कुमार सिंह यादव ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से निलंबित किया गया था, उनके घर से 62 लाख की ज्वैलरी,दो लाख कैश,20 करोड़ की दस्तावेज़ बरामद किए गए थे. मेरठ विजिलेंस ने एक साल साल पहले ही रविंद्र यादव पर आय से अधिक संपत्ति का मामला किया था दर्ज.
करोड़ों की संपत्ति: विजिलेंस टीम की छापेमारी के दौरान टीम को जानकारी मिली है कि रविंद्र सिंह यादव का नोएडा सेक्टर 47 स्थित मकान तीन मंजिला है जिसकी कीमत 16 करोड़ है, जो कि आय से अधिक संपत्ति से बनाया गया है. इसके अलावा जसवंत नगर इटावा में बेटे के नाम स्कूल होने की जानकारी मिली है. स्कूल जिस जमीन पर बना है उसकी कीमत लगभग 15 करोड़ है. वर्तमान में रविंद्र सिंह यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच चल रही है.