उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भगवानपुर में घी बनाने वाली कंपनी में छापेमारी, तिरुपति लड्डू विवाद से जुड़ा कनेक्शन, लिया गया सैंपल - Raid in Ghee company - RAID IN GHEE COMPANY

महीने से फैक्ट्री में नहीं हो रहा प्रोडक्शन, प्लांट संचालक को जारी किया गया नोटिस

RAID IN GHEE COMPANY
भगवानपुर में घी बनाने वाली कंपनी में छापेमारी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 6, 2024, 6:30 PM IST

Updated : Oct 6, 2024, 7:13 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र स्तिथ भोले बाबा ऑरगेनिक प्राइवेट लिमिटेड (घी बनाने वाली कंपनी) में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने छापेमारी की. टीम को मौके पर मैन्युफैक्चरिंग होती हुई घी नहीं मिली है. मामला तिरुपति बाला जी मंदिर में लड्डुओं के सप्लाई हुए घी से जुड़ा हुआ माना जा रहा है.

गौरतलब है कि इस समय पूरे देश में तिरुपति देवस्थानम में मिलावटी घी, एवं चर्बी मिले घी का मुद्दा चर्चाओं में है. जानकार बताते हैं कि यह घी उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के भगवानपुर तहसील के चौल्ली शहाबुद्दीनपुर स्थित भोले बाबा आरोगैनिक डेयरी मिल्क प्राइवेट लिमिटेड से सप्लाई किया गया था. आंध्र प्रदेश के वाणिज्य कर विभाग की ओर से छानबीन में बड़ी गड़बड़ी मिली है. इस संबंध में आंध्र प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों से संपर्क साधा. जानकार बताते हैं कि जून और जुलाई माह में बड़े पैमाने पर इस फैक्ट्री से घी की सप्लाई की गई है. अब तक करीब 70 हजार से अधिक किलोग्राम घी की आपूर्ति हो चुकी है.

भगवानपुर में घी बनाने वाली कंपनी में छापेमारी (Video- ETV Bharat)

रविवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने यहां पर छापा मारा. इस दौरान टीम ने छापा मारकर सैंपल लिए. टीम को मौके पर कोई अधिकारी नहीं मिला है. साथ ही टीम को प्लांट में घी की मैन्युफैक्चरिंग नहीं मिली. यहां से घी डिब्बे रैपर बरामद हुए हैं. जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी ने बताया यहां पर किसी प्रकार का प्रोडक्ट नहीं मिला.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानन्द जोशी ने बताया उन्हें शिकायत मिली थी कि इस कंपनी में जो देसी घी बनाया जा रहा है उसमें मिलावट की जा रही है. जब खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम फैक्ट्री पहुंची तो वहां किसी तरह का कोई भी प्रोडक्ट नहीं मिला. कंपनी के वर्करों से जानकारी ली गई तो उनका कहना है कि पिछले एक महीने से कंपनी में कोई प्रोडक्शन नहीं हो रहा. मैनेजर और कंपनी संचालक ने फिलहाल प्लांट में आने में असमर्थता जताई है. उन्होंने कहा केंद्रीय जांच टीम मामले में जांच कर रही है. वह अपनी तरफ से रिपोर्ट बनाकर केंद्रीय टीम को भेज देंगे. उक्त प्लांट के संचालक को नोटिस जारी किया जा रहा है.

पढ़ें-तिरुपति लड्डू विवाद मामले में SIT जांच रोकी गई, आंध्र प्रदेश के डीजीपी ने दी जानकारी -

Last Updated : Oct 6, 2024, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details