देहरादून: उत्तराखंड में हुए दो विधानसभाओं के उपचुनाव में जीत हासिल करने बाद कांग्रेस उत्साहित है. कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए एक पत्र लिखा है. राहुल गांधी ने इस पत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हर घर न्याय की बात को आगे बढ़ाने की अपील की है. उत्तराखंड कांग्रेस को राहुल गांधी की ओर से लिखे गए पत्र के बाद कांग्रेसी नेताओं का उत्साह दोगुना हो गया है.
प्रदेश अध्यक्ष की थपथपाई पीठ:बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा में हुए उपचुनाव में कांग्रेस की जीत हुई है. जिस पर राहुल गांधी ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की पीठ थपथपाई है. राहुल गांधी ने पत्र लिखकर दोनों सीट पर मिली जीत की प्रशंसा करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं को भविष्य में कांग्रेस की नीतियों को घर घर पहुंचाने की अपील की है.
न्याय यात्रा को घर घर पहुंचाने की अपील:पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा राहुल गांधी से तारीफ मिलना उनके लिए बहुत बड़ी बात है. उन्होंने कहा राहुल गांधी हमेशा अपने कामों से लोगों को प्रेरित करते आए हैं. वह समय-समय पर मैकेनिक,कुलियों, किसानों, अग्नि वीरों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश करते रहते हैं. उन्होंने पत्र में न्याय यात्रा के विषयों को घर-घर पहुंचाने की अपील भी की है. इससे हमारी जिम्मेदारियां और बढ़ गई है.