अंबाला/कुरुक्षेत्र : हरियाणा में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने पूरा ज़ोर लगा डाला है. खुद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हरियाणा के चुनावी रण में कूद पड़े हैं. अंबाला के नारायणगढ़ से कुरुक्षेत्र के थानेसर तक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने यात्रा की और बीजेपी पर करारे हमले किए.
"मोदी के दोस्त ट्रंप लोगों को रोक रहे हैं" :राहुल गांधी ने कहा है कि कुछ दिन पहले मैं अमेरिका गया. वहां पर हरियाणा के युवाओं से मिला. 20-25 युवा छोटे से कमरे में रहते हैं. यहां से भाग कर गए हैं, 35 लाख से 50 लाख रुपए खर्च करके, किसी ने जमीन बेची है तो किसी ने कर्ज लिया है. उन्होंने साहूकार से कर्जा लिया है. बैंक से पैसा नहीं मिला क्योंकि बैंक तो पैसा अदाणी को देता है. मैंने उनसे पूछा कि हरियाणा में छोटा सा बिजनेस खोल लेते, अमेरिका क्यों चले गए. उन्होंने कहा कि हरियाणा में हमारे लिए कुछ नहीं बचा है. हरियाणा में छोटा बिजनेस नहीं चल सकता. उधर नरेंद्र मोदी के दोस्त ट्रंप हैं.वो भी उनका रास्ता बंद करने की कोशिश कर रहे हैं. हरियाणा के लोग यहां से जान बचाकर जा रहे हैं और वहां पर नरेंद्र मोदी का दोस्त उनको कह रहा है कि मैं अंदर नहीं आने दूंगा.
अग्निवीर को लेकर सरकार को घेरा :उन्होंने अग्निवीर को लेकर भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी नई योजना लाए हैं अग्निवीर योजना. इस योजना का एक ही लक्ष्य है हिंदुस्तान के जवान को जो पेंशन मिलती थी, जो कैंटीन मिलती थी, शहीद का दर्जा मिलता था, उसे छीन लो. अब वो उसे नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि अडाणी अपना स्टीकर चिपकाकर इजरायल के हथियार बेच रहा है. अडाणी को डिफेंस बजट का करोड़ों रुपए जाता है.
"मोदी के भगवान अडाणी हैं" :राहुल गांधी ने कहा कि हम जाति जनगणना की बात करते हैं, हम किसानों के कर्ज माफी की बात करते हैं जबकि नरेंद्र मोदी देश को बांटने की बात करते हैं. हिंदू और मुस्लिम की बात करेंगे.कभी किसानों को आंतकवादी बताएंगे तो कभी कहेंगे कि मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं. बाकी सब बायोलॉजिकल है, मेरा डायरेक्ट ऊपर भगवान से कम्युनिकेशन है. भगवान मुझे आर्डर देते हैं और मैं लागू कर देता हूं. नरेंद्र मोदी के भगवान अजीब से हैं, ये 24 घंटा नरेंद्र मोदी से अरबपतियों की मदद करवाते हैं, तब बात समझ में आई कि नरेंद्र मोदी के भगवान अदाणी हैं. जो वो कहते हैं, पीएम मोदी वही करते हैं. जो मांगते हैं, वो दे डालते हैं.
"अडाणी की तिजोरी में डाल रहे पैसा" :राहुल गांधी ने कहा कि मोदी गरीबों की जेब से 'तूफान' की तरह पैसा निकाल कर, 'सुनामी' की तरह अडाणी की तिजोरी में डाल रहे हैं. मेरा लक्ष्य है - जितना पैसा उन्होंने अपने 'मित्रों' को दिया है, उतना पैसा मैं हिंदुस्तान के गरीबों, शोषितों और वंचितों को दूंगा.
"आपके अकाउंट में खटाखट पैसे आएं" :राहुल गांधी ने कहा कि हम चाहते हैं जैसे अडाणी-अंबानी के बैंक अकाउंट में खटा-खट पैसा जा रहा है. इसी तरह आपके बैंक अकाउंट में भी खटा-खट पैसे आएं. हमें ऐसा हिंदुस्तान नहीं चाहिए, जहां 25 लोग मौज करें, हजारों करोड़ की शादी करें और किसान-मजदूर भूखे मर जाएं. इसे बदलने के लिए हमें नरेंद्र मोदी और BJP के चक्रव्यूह को तोड़ना है.