राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आईटीआई कॉलेज में रैगिंगः छात्र को चाकू दिखाकर की मारपीट, क्लास रूम में बनाया मुर्गा - Ragging of student

जयपुर के एक आईटीआई कॉलेज में स्टूडेंट के साथ रैगिंग की घटना सामने आई है. सीनियर छात्रों ने फर्स्ट ईयर के छात्र के साथ क्लास रूम में मारपीट की और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.

स्टूडेंट के साथ रैगिंग
स्टूडेंट के साथ रैगिंग (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 14, 2024, 3:42 PM IST

जयपुर : राजधानी के बनीपार्क स्थित आईटीआई कॉलेज में स्टूडेंट के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है. फर्स्ट ईयर के छात्र के साथ क्लास रूम में मारपीट की गई. सीनियर छात्रों ने दबंगई दिखाते हुए चाकू की नोक पर फर्स्ट ईयर के छात्र को मुर्गा बनाकर मारपीट की. घटना 12 सितंबर की बताई जा रही है. पीड़ित छात्र ने दो युवकों के खिलाफ बनीपार्क थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. सीनियर स्टूडेंट युवराज और पुष्पेंद्र पर रैगिंग का आरोप है. रैगिंग का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे सोशल मीडिया पोस्ट किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो : बनी पार्क थाना अधिकारी महेश शर्मा के मुताबिक पीड़ित छात्र ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह बनीपार्क स्थित आईटीआई कॉलेज में फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है. 2 सितंबर को पहली बार कॉलेज में आया तो कॉलेज के दो सीनियर छात्रों ने धक्का-मुक्की की. पीड़ित छात्र ने कॉलेज टीचर से शिकायत की तो टीचर ने बीच बचाव करके मामला शांत करवा दिया. धक्का-मुक्की करने वाले युवराज और पुष्पेंद्र सेकंड ईयर के छात्र हैं. इसके बाद 12 सितंबर को दोनों सीनियर स्टूडेंट्स ने पीड़ित छात्र को एक कमरे में बुलाकर टेबल पर बैठा दिया और मारपीट करना शुरू कर दिया. पीड़ित का आरोप है कि दोनों सीनियर स्टूडेंट्स ने चाकू दिखाकर मारपीट की और मुर्गा बना दिया. बाल पड़कर खींचे और मुक्के भी मारे. आरोपियों ने मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया. मारपीट करने और मुर्गा बनाने का वीडियो दोनों सीनियर छात्रों ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दिया.

इसे भी पढ़ें-मेडिकल कॉलेज में रैगिंग- MBBS स्टूडेंट से कराई 300 से ज्यादा उठक-बैठक, किडनी-लिवर डैमेज - Ragging in Dugarpur Medical College

पीड़ित छात्र ने पुलिस को बताया कि मारपीट करने वाले दोनों सीनियर स्टूडेंट्स ने धमकाते हुए कहा कि हमें भाई साहब बोला कर. पीड़ित ने हाथ जोड़कर मारपीट नहीं करने और उसे छोड़ने की रिक्वेस्ट की, लेकिन दोनों सीनियर छात्रों को जरा भी रहम नहीं आया. पीड़ित स्टूडेंट अपने घर पहुंचा और परिजनों को पूरी घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने शुक्रवार को बनीपार्क थाने पहुंचकर दोनों आरोपी छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पीड़ित छात्र की रिपोर्ट पर बनीपार्क थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details