जयपुर : राजधानी के बनीपार्क स्थित आईटीआई कॉलेज में स्टूडेंट के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है. फर्स्ट ईयर के छात्र के साथ क्लास रूम में मारपीट की गई. सीनियर छात्रों ने दबंगई दिखाते हुए चाकू की नोक पर फर्स्ट ईयर के छात्र को मुर्गा बनाकर मारपीट की. घटना 12 सितंबर की बताई जा रही है. पीड़ित छात्र ने दो युवकों के खिलाफ बनीपार्क थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. सीनियर स्टूडेंट युवराज और पुष्पेंद्र पर रैगिंग का आरोप है. रैगिंग का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे सोशल मीडिया पोस्ट किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो : बनी पार्क थाना अधिकारी महेश शर्मा के मुताबिक पीड़ित छात्र ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह बनीपार्क स्थित आईटीआई कॉलेज में फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है. 2 सितंबर को पहली बार कॉलेज में आया तो कॉलेज के दो सीनियर छात्रों ने धक्का-मुक्की की. पीड़ित छात्र ने कॉलेज टीचर से शिकायत की तो टीचर ने बीच बचाव करके मामला शांत करवा दिया. धक्का-मुक्की करने वाले युवराज और पुष्पेंद्र सेकंड ईयर के छात्र हैं. इसके बाद 12 सितंबर को दोनों सीनियर स्टूडेंट्स ने पीड़ित छात्र को एक कमरे में बुलाकर टेबल पर बैठा दिया और मारपीट करना शुरू कर दिया. पीड़ित का आरोप है कि दोनों सीनियर स्टूडेंट्स ने चाकू दिखाकर मारपीट की और मुर्गा बना दिया. बाल पड़कर खींचे और मुक्के भी मारे. आरोपियों ने मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया. मारपीट करने और मुर्गा बनाने का वीडियो दोनों सीनियर छात्रों ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दिया.