जयपुर.SMS अस्पताल में इलाज करवाने आई महिला से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल में कार्यरत रेडियोग्राफर को गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर अस्पताल ने एक जांच कमेटी का भी गठन कर दिया है. दरअसल, शनिवार को अस्पताल में डेक्सा जांच के लिए आई एक महिला के साथ रेडियोग्राफर ने अश्लील हरकत की.
महिला के पति ने SMS थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि जांच के दौरान आरोपी ने महिला के साथ गलत हरकत की. पीड़ित महिला के पति ने पुलिस को बताया कि वह सामान्य जांच के लिए अस्पताल आई थी. रेडियोग्राफर उसे जांच कक्ष में ले गया और गलत हरकत करने लगा. इस घटना से महिला बेहद घबरा गई और तुरंत अपने पति को इसकी जानकारी दी. घटना के बाद महिला के पति ने तुरंत SMS थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत में उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी के साथ अस्पताल में जो कुछ हुआ, उससे उन्हें मानसिक आघात पहुंचा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.