छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राधिका खेड़ा का भूपेश बघेल पर निशाना, प्रियंका गांधी का किया स्वागत, कहा- लड़की हूं, "लड़ रही हूं - Radhika Khera

Radhika Khera Controversy कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर राधिका खेड़ा ने कहा कि-लड़की हूं, "लड़ रही हूं. Lok Sabha Election 2024

Radhika Khera Controversy
RADHIKA KHERA TARGETS BHUPESH

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 2, 2024, 1:26 PM IST

रायपुर:कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. राधिका ने X पर एक और ट्वीट किया है. जिसमें वह छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर आरोप लगा रही है, साथ ही प्रियंका गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर तंज कस रही हैं.

राधिका खेड़ा ने एक्स पर क्या लिखा-" 'दुशील' को लेकर 'कका' का मोह एक लड़की की इज्जत से बढ़कर है लेकिन, लड़की हूं, "लड़ रही हूं". "मर्यादा पुरुषोत्तम" प्रभु श्री राम जी के ननिहाल में दीदी का स्वागत है." इस पोस्ट के जरिए राधिका खेड़ा, सुशील आनंद शुक्ला, भूपेश बघेल और प्रियंका गांधी पर तंज कस रही है.

क्या है राधिका खेड़ा विवाद:कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं. वीडियो रायपुर के राजीव भवन कार्यालय का है. इस वीडियो में राधिका खेड़ा रोते हुए "कथित छत्तीसगढ़ कांग्रेस मीडिया प्रभारी पर आरोप लगा रही है. वह इस बात की शिकायत फोन पर भी करती है. जिसमें वह कह रही हैं कि कांग्रेस पार्टी में बीते 40 साल से काम कर रही हूं. लेकिन किसी ने आज तक मेरे साथ इस तरह बातें नहीं की है. ऐसे में मैं कांग्रेस छोड़ना चाहती हूं."

राधिका खेड़ा विवाद में बीजेपी का कांग्रेस पर हमला:राधिका खेड़ा के वायरल वीडियो के बाद भाजपा, कांग्रेस पर हमलावार हो गई है. रायपुर में बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कांग्रेस में खेड़ा कलह पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के साथ बदसलूकी की गई."

खेड़ा विवाद पर कांग्रेस की सफाई:राधिका खेड़ा विवाद पर कांग्रेस ने सफाई दी है. कांग्रेस मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन खेड़ा ने राधिका खेड़ा को कांग्रेस की काबिल कार्यकर्ता बताते हुए जल्द इस इस विवाद को निपटाने का दावा करते हुए मामले की जांच की बात कही.

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में सनातन की सियासी एंट्री, बीजेपी ने राधिका खेड़ा कलह पर कांग्रेस को घेरा - Lok Sabha elections
कांग्रेस नेता प्रवीण चक्रवर्ती का दावा, जून में बनेगी केन्द्र में इंडी गठबंधन की सरकार - Loksabha election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details