छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस के पहले दौड़ का आयोजन, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक उत्साह - Independence Day - INDEPENDENCE DAY

Independence Day in Balrampur बलरामपुर जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्साह है. जिला प्रशासन के तरफ से भी लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए लगातार हर घर तिरंगा यात्रा सहित अन्य आयोजन करवाएं जा रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, स्कूली बच्चे सहित आमजन एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए.

Independence Day
स्वतंत्रता दिवस के पहले दौड़ का आयोजन (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 14, 2024, 1:40 PM IST

बलरामपुर :बलरामपुर में स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले जिला प्रशासन ने सुबह स्वतंत्रता दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौड़ कार्यक्रम में कलेक्टर एसपी सहित आम नागरिक और स्कूली बच्चे शामिल हुए. स्वतंत्रता दौड़ में अव्वल आने वाले बच्चों, युवाओं और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के साथ सम्मानित भी किया गया.


कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने दिलाई गई शपथ :इस आयोजन के संबंध में बलरामपुर जिले के कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि जिले के आम नागरिकों सहित सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस के संदर्भ में बताने और उनकी भागीदारी के लिए प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजन किया गया है.

स्वतंत्रता दिवस के पहले दौड़ का आयोजन (ETV Bharat Chhattisgarh)

'' आज बच्चों, युवाओं और आम नागरिकों की अच्छी भागीदारी रही. सभी को राष्ट्र और समाज के लिए अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई गई.'' रिमिजियुस एक्का, कलेक्टर

अधिकारियों से लेकर बच्चों ने भी लगाई दौड़ :स्वतंत्रता दौड़ के आयोजन को लेकर बलरामपुर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष भानूप्रकाश दीक्षित ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया.

'' इस दौड़ का उद्देश्य आम जनता प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी के बीच आपसी तालमेल सामंजस्य स्थापित करना है. इसमें अधिकारियों से लेकर बच्चों ने भी दौड़ लगाई है. प्रोत्साहन के लिए पुरस्कार भी वितरित किया गया.'' भानु प्रकाश दीक्षित, जनपद उपाध्यक्ष


आपको बता दें कि बलरामपुर रामानुजगंज जिले में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. जिले भर में लगातार तमाम आयोजन किए जा रहे हैं. आमजनों की सहभागिता को बढ़ावा देने प्रयास किया जा रहा है ताकि आमजन और प्रशासन के बीच तालमेल बना रहे.

जोहार तिरंगा: तिरंगा गाने पर सीएम विष्णुदेव साय ने मिलाया सुर, कैलाश खेर ने कहा- लगा गाय गाना गा रही है

दंतेवाड़ा में आदिवासी नेता पर हमले का विरोध, सर्व आदिवासी समाज ने खोला मोर्चा
फिर ट्रेन कैंसिल, 28 अगस्त से 5 सितंबर तक 46 ट्रेनें रद्द, 12 सितंबर तक कई ट्रेनों का रूट बदला - Trains Cancelled

ABOUT THE AUTHOR

...view details