बलरामपुर :बलरामपुर में स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले जिला प्रशासन ने सुबह स्वतंत्रता दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौड़ कार्यक्रम में कलेक्टर एसपी सहित आम नागरिक और स्कूली बच्चे शामिल हुए. स्वतंत्रता दौड़ में अव्वल आने वाले बच्चों, युवाओं और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के साथ सम्मानित भी किया गया.
कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने दिलाई गई शपथ :इस आयोजन के संबंध में बलरामपुर जिले के कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि जिले के आम नागरिकों सहित सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस के संदर्भ में बताने और उनकी भागीदारी के लिए प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजन किया गया है.
'' आज बच्चों, युवाओं और आम नागरिकों की अच्छी भागीदारी रही. सभी को राष्ट्र और समाज के लिए अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई गई.'' रिमिजियुस एक्का, कलेक्टर