देहरादून: उत्तराखंड में हुए मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन को शीर्ष आलाकमान ने कश्मीर की अहम जिम्मेदारी सौंपी है. काजी निजामुद्दीन को कश्मीर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक बनाया गया है.
बता दें कि चुनाव आयोग ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर में होने जा रहे चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया है. जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में मतदान होना है. 18 सितंबर को पहले चरण जबकि मतदान का दूसरा चरण 25 सितंबर को होने जा रहा है. 1 अक्टूबर को तीसरा चरण संपन्न होने के बाद 4 अक्टूबर को मतगणना होनी है. ऐसे में कांग्रेस हाई कमान ने उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करा चुके विधायक काजी निजामुद्दीन पर विश्वास जताते हुए उन्हें कश्मीर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय मीडिया समन्वय की अहम जिम्मेदारी सौंपी है.