कोरबा:शहर के पंप हाउस कॉलोनी के एक घर के किचन में पानी नहीं आ रहा था. उस घर में रहने वाला परिवार परेशान था. परिजनों ने इसे ठीक करने के लिए प्लंबर को बुलाया. प्लंबर ने जब पाइप की जांच की, तो उसके हाथ पांव फूल गए. मकान में रहने वाले परिवार ने भी जब पास जाकर देखा तो पाइप के अंदर लगभग 6 से 7 फीट लंबा विशाल अजगर फंसा हुआ है.
शिकारी खुद हुआ शिकार, चूहों को पकड़ने पाइपलाइन में घुसा 7 फीट का अजगर अंदर फंसा - Korba Snake Rescue - KORBA SNAKE RESCUE
PYTHON IN KITCHEN PIPELINE छत्तीसगढ़ के कोरबा में ना सिर्फ किंग कोबरा है बल्कि कई बड़े विशालकाय अजगर भी यहां के जंगलों में मौजूद है. सोमवार को एक विशालकाय अजगर का रेस्क्यू किया गया जो घर के पाइपलाइन के अंदर घुसा हुआ था.KORBA SNAKE RESCUE
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 1, 2024, 10:12 AM IST
|Updated : Oct 1, 2024, 12:41 PM IST
चूहों का शिकार करने के बाद पाइप में बैठा था अजगर :पंप हाउस निवासी श्रीनिवास का परिवार लगातार पानी की निकासी पाइपलाइन से नहीं होने से परेशान था. किचन के पानी का बाहर न निकलना परिवार के लिए आफत बन गया था. जिसकी सफाई के लिए प्लंबर को बुलाया गया. पाइप को खुलवाया, तभी देखा कि उस पाइप के अंदर एक विशालकाय अजगर बैठा हुआ था. प्लंबर और परिजनों ने पाइप निकालने का काम छोड़ा और वन विभाग की रेस्क्यू टीम को सूचना दी.
2 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन :पाइप में अजगर के फंसे होने की जानकारी मिलते ही जितेंद्र सारथी के साथ किंग कोबरा प्रोजेक्ट के मयंक बागची मौके स्थल पर पहुंचे. कॉलोनी के लोगों की मदद से पाइप को सावधानी से तोड़ा गया. उसके बाद विशालकाय अजगर को बाहर निकाला गया. स्नेक रेस्क्यू टीम के जितेंद्र सारथी ने बताया कि पाइप के अंदर बैठे अजगर का रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. अजगर ने बड़े बड़े तीन चूहे भी खा रखे थे. काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर अजगर को जंगल में आजाद छोड़ दिया गया.