जयपुर.शहर के आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में एक पखवाड़े से मची होली की धूम रविवार को परवान चढ़ेगी. यहां श्रद्धालु ठाकुर जी के साथ होली खेलेंगे. 24 मार्च को राजभोग आरती के बाद सुबह 11:45 बजे मंदिर में ठाकुर जी को पांच तरह की गुलाल अर्पित की जाएगी. साथ ही जल संरक्षण का संदेश भी दिया जाएगा. इससे पहले शुक्रवार को गोविंद देवजी मंदिर में होली पद भजनामृत अनुष्ठान हुआ.
छोटी काशी के छोटे-बड़े सभी मंदिरों में फागोत्सव की धूम मची हुई है. वहीं शहर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर प्रांगण में कोलकाता के मालीराम शर्मा के सानिध्य में फाल्गुनी भजनों की प्रस्तुतियां दी गई. बृज कला मंडल के करीब 30 कलाकारों ने फूलों की होली खेली. इस दौरान शेखावाटी के कलाकारों ने ढप और चंग की थाप पर धमाल गाकर लोगों को फाल्गुनी माहौल में रंग दिया. राधा-कृष्ण और सखियों के स्वरूपों में कलाकारों ने नृत्य की प्रस्तुति दी. वहीं, बरसाना की लठमार होली आकर्षण का केन्द्र रही.
इसे भी पढ़ें -बीकानेर में आयोजित फुटबॉल मैच में पहुंचे पीएम मोदी, केजरीवाल, ममता बनर्जी, भगवंत मान के साथ ही ये देवी-देवता - Holi 2024
इसके साथ ही तीन दिवसीय होलिकोत्सव और दो दिवसीय पुष्प फागोत्सव में होली पद भजनामृत अनुष्ठान का समापन हुआ. वहीं, गोविंद देवजी मंदिर के प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि 24 मार्च को राजभोग आरती के बाद 11:45 बजे मंदिर में ठाकुर जी के संग गुलाल होली खेली जाएगी. इस दौरान जल संरक्षण का संदेश दिया जाएगा, ऐसे में पानी की होली खेलना पूरी तरह निषेध रहेगा. वहीं इस दौरान 'श्री जी' को प्राकृतिक रंगों से निर्मित पांच तरह की गुलाल अर्पित की जाएगी.
इसे भी पढ़ें -राजस्थान के हरणी गांव में नहीं होता होलिका दहन, जानिए वजह - Holi 2024
आपको बता दें कि पौराणिक मान्यता है कि भद्रा सूर्य की पुत्री और शनिदेव की बहन है. भद्रा क्रोधी स्वभाव की मानी गई हैं. उनके स्वभाव को नियंत्रित करने के लिए भगवान ब्रह्मा ने उन्हें कालगणनाके एक प्रमुख अंग विष्टिकरण में स्थान दिया है. फाल्गुन की प्रदोष व्यापिनी पूर्णिमा तिथि रविवार को सुबह 9:55 से रात 11:13 बजे तक भद्रा है. शास्त्रों के अनुसार भद्रा यदि अर्द्ध रात्रि से पहले खत्म हो जाती है तो होलिका दहन किया जा सकता है. ऐसे में होलिका दहन मुहूर्त देर रात 11:13 बजे से रात 12:33 बजे तक है. वहीं धुलंडी पर साल का पहला चंद्र ग्रहण भी होगा. हालांकि, भारत में इस चंद्र ग्रहण को नहीं देखा जा सकेगा. इस कारण से इसका सूतककाल मान्य नहीं होगा.